
Rajasthan Road Accident: टोंक के इन्द्रगढ़ रोड पर मंगलवार सुबह पाडल्या चारण गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों की पहचान मेघ सिंह बंजारा और बदलू पुत्र दरबारी के रूप में हुई है। दोनों श्रीपुरा जिला बूंदी के रहने वाले थे। मेघ सिंह सब्जी लेने इन्द्रगढ़ मंडी जा रहे थे। बदलू अपने बेटे सचिन की शादी की तैयारी के लिए गांव से निकले थे। सचिन की शादी का कार्यक्रम मंगलवार को ही था।
उसी दौरान इन्द्रगढ़ से उनियारा की ओर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सोप थाना पुलिस पहुंची। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा तो शव से लिपटकर बेटा फुट-फूटकर रोया।
एएसआई प्रहलाद मीना ने बताया कि पिकअप को जब्त कर लिया है। मेघ सिंह के इंद्र, बनेस, सूरज और किशन बेटा है। वहीं बदलू का एक बेटा सचिन है, जिसकी शादी का समारोह मंगलवार को था।
Published on:
30 Apr 2025 09:00 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
