लाम्बाहरिसिंह. कस्बे समेत क्षेत्र के गांवों में बरसात के दौरान आधा दर्जन कच्चे मकान ढह गए। कस्बे में रामनारायण माली का कच्चा मकान ढह गया। इससे टीवी, पंखे, अनाज समेत अन्य घरेलू सामान मलबे में दब गया। सूचना पर पहुंचे सरपंच मुकेश माली समेत अन्य ग्रामीणों ने दबे सामान को बाहर निकाला।
सरपंच माली ने बताया कि पीडि़त के कच्चे कमरे ढहने से पड़ोसी के घर सामान रखवा वैकल्पिक व्यवस्था की है। इसी प्रकार देवल गांव में कच्चा मकान ढह गया, ग्रामीण रामवतार रैगर ने बताया कि गलकू रैगर का कच्चा मकान ढह गया। वहीं दड़ावट गांव में चार कच्चे मकान ढह गए। जनहानि नहीं होने से बड़ा हादसा टल गया।