
जयपुर में हॉकर मन्नानलाल वैष्णव की हुई हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर टोडारायसिंह में सौंपा ज्ञापन
टोडारायसिंह. जयपुर में खोह नागोरियान इलाके में अखबार के तीन सौ रुपए लेने गए हॉकर मन्नानलाल वैष्णव पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने के विरोध में शनिवार को वैष्णव समाज तथा पत्रकार व हॉकर्स ने तहसीलदार मनमोहन गुप्ता को अलग-अलग ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि गत 5 सितम्बर को खोह नागोरियान इलाके में अखबार के 300 रुपए लेने गए शंकर विहार कालोनी निवासी हॉकर मन्नालाल पुत्र लल्लूलाल वैष्णव की मदीना नगर में रफीक खान ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या करने को लेकर समाज में आक्रोश व्याप्त है।
उन्होंने आरोपी को गिरफ्तार करने तथा मुआवजे में मृतका के आश्रितों को करीब 10 लाख रुपए व राजकीय सेवा एक परिजन को नौकरी दिलाने की मांग की। साथ ही थानाधिकारी विरेन्द्र सिंह के खिलाफ मृतका के परिजन व आमजन के साथ किए गए व्यवहार से खफा होकर उसे निलम्बित कर सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस दौरान भंवरलाल स्वामी, रामनिवास वैष्णव, कमलेश वैष्णव, कोमल बाल, सुनील भारत, महेश वैष्णव, करुनानिधी शर्मा, दिनेश शर्मा, मुकेश, देवालाल गुर्जर, राहुल दायमा, शिवराज गुर्जर समेत अन्य लोग मौजूद थे। पत्रकार सुभाष पाण्डे, अवधेश पारीक, अभिषेक पारीक, सुरेश शर्मा, बीएल पंचोली, प्रतिनिधि (हॉकर) राजेन्द्र विजयवर्गीय, अशोक सैनी, आशीष कुमार, गोपाल माथुर, भागचंद शर्मा, राजेन्द्र सैनी आदि मौजूद थे।
तोडफ़ोड़ का मामला दर्ज
देवली. जयपुर विद्युत वितरण निगम लि. के कनिष्ठ अभियंता (द्वितीय) धर्मराज जैन ने सब स्टेशन पावर हाउस नासिरदा में तोडफ़ोड़ करने का आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट में बताया कि गुमान, चंदू वैष्णव व बसंत मीणा वैन में सवार होकर नासिरदा पावर हाउस आए।
जहां उन्होंने शराब पीकर पावर हाउस में उत्पात मचाया। आरोप लगाया कि तीनों जनों ने फीडर इंचार्ज आलमगीर व कर्मचारी सौरभ शर्मा के पिता को अपशब्द कहे। वहीं पावर हाउस में रखे फर्नीचर को तोड़ डाला। रिपोर्ट में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। मामले की जांच एएसआई रामकुमार मीना को सौंपी गई।
Published on:
08 Sept 2019 10:23 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
