22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देशभर में महशूर टोंक की सुनहरी कोठी को लेकर हाइकोर्ट ने जारी किया ये नोटिस

नवाबी रियासत टोंक में बनी नजरबाग स्थित सुनहरी कोठी के मालिकाना हक को लेकर हाइकोर्ट ने पक्षकारों को नोटिस जारी किया है

less than 1 minute read
Google source verification
देशभर में महशूर टोंक की सुनहरी कोठी को लेकर हाइकोर्ट ने जारी किया ये नोटिस

देशभर में महशूर टोंक की सुनहरी कोठी को लेकर हाइकोर्ट ने जारी किया ये नोटिस

टोंक. नवाबी रियासत में बनी नजरबाग स्थित सुनहरी कोठी के मालिकाना हक को लेकर हाइकोर्ट ने पक्षकारों को नोटिस जारी किया है। हाइकोर्ट के अधिवक्ता मोहित बलवदा ने बताया की सरकार ने 1995 में कोठी को भूमि अधिग्रहण करते हुए अपने कब्जे में ले लिया था।


कब्जे में लेते हुए उनके वारिसों के लिए लगभग 95 लाख रुपए का मुआवजा तय कर दिया था। इस मुआवजा राशि के खिलाफ और मालिकाना हक के लिए 5 वारिसों ने अलग-अलग टोंक जिला न्यायालय में वाद दायर किया था कि सरकार ने जो मुआवजा राशि तय की है वो कम है। इसे बढ़ाना चाहिए और सबने कहा की इस पर सिर्फ अकेले उनका ही मालिकाना अधिकार है।


ऐसे में मुआवजा उन्हें मिलना चाहिए। इस पर कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा की किसी का भी उतराधिकारी प्रमाण पत्र सही नहीं लग रहा है। अत: जब तक कोई पार्टी विधिक वारिसनामा ले कर नहीं आती है। तब तक मुआवजा राशि सरकार के अधिग्रहण में ही रहेगी।

इस फैसले के खिलाफ तात्कालीन रियासत के नवाब आफताब अली खान ने अधिवक्ता मोहित बलवदा और अधिवक्ता ईशान मिश्रा के जरिए अपील करते हुए हाइकोर्ट में वाद दायर किया। अधिवक्ता मोहित बलवदा ने कोर्ट में दलील देते हुए कहा की सरकार ने जो मुआवजा राशि जो तय की है वो बहुत कम है। इसे बढ़ाना चाहिए और इस सुनहरी कोठी के इकलौते वारिस नवाब आफताब अली खान है। अधिवक्ता मोहित बलवदा की दलीलों पर न्यायाधीश अशोक कुमार गौड़ ने सभी पक्षकारों को नोटिस जारी किया है।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग