
कैसे होगा हर घर को नल से जल का सपना पूरा, प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति में अटके 98 गांवों के प्रस्ताव
पीपलू. केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत वर्ष 2024 तक पीपलू क्षेत्र के 118 गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाना था, लेकिन जून 2023 तक 98 गांवों के प्रस्ताव को तो प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति ही नहीं मिली है। इससे यह सपना निर्धारित समय में पूरा होता नजर नहीं आ रहा हैं।
जल जीवन मिशन योजना के तहत पीपलू पंचायत समिति क्षेत्र के 20 गांवों के लिए कुल 42.41 करोड़ रुपए का बजट मंजूर हुआ था। इसके तहत क्षेत्र के 14 गांवों में ही हर घर में नल से जल का सपना पूरा हुआ हैं। वहीं 6 गांवों में भी पानी पहुंचाने का कार्य अंतिम चरण में हैं।
पीपलू उपखंड अधिकारी वर्षा शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के मालीपुरा, पासरोटिया, रानोली, झिराना, बनवाड़ा, अलीनगर, अलीमपुरा, रहीमनगर, डारडातुर्की, खेडूल्या, श्रीनगर, सद्दीकपुरा, संदेड़ा, अहमदगंज में योजना के तहत कार्य पूर्ण होकर 4340 कनेक्शनों में पानी की सप्लाई शुरू हो चुकी हैं।
98 गांवों के प्रस्ताव भेजे
पीएचईडी के सहायक अभियंता प्रांशु विजयवर्गीय ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पीपलू क्षेत्र के 118 गांवों के कुल 27 हजार घरों तक पानी पहुंचाना है। जिसके प्रथम चरण में 20 गांवों में घर-घर नल कनेक्शन कार्य को मंजूरी मिली थी। जिसमें 5900 घर लाभान्वित होंगे। वहीं शेष को भी जोड़ा जाएगा।
इतने घरों में पहुंचा पानी
मालीपुरा 189, पासरोटिया 227, रानोली 549, झिराना 630, बनवाड़ा 232, अलीनगर 60, अलीमपुरा 52, रहीमनगर 35, डारडातुर्की 594, खेडूल्या 89, श्रीनगर 27, सद्दीकपुरा 20, संदेड़ा 469, अहमदगंज में 63 कनेक्शनों के जरिए घरों में लगे नलों में पानी पहुंच रहा हैं।
दिए कनेक्शन
सहायक अभियंता प्रांशु विजयवर्गीय ने बताया कि वर्ष 2024 तक क्षेत्र के प्रत्येक घर में नल कनेक्शन उपलब्ध करवाने को लेकर कार्य जारी हैं। साथ ही जल जीवन मिशन योजना के तहत जल कनेक्शन से महरूम स्कूलों, आंगनबाडिय़ों, ग्राम पंचायतों में भी प्राथमिकता से कनेक्शन दिए गए हैं।
यह 20 गांव हैं शामिल:
रानोली, बगड़वा, अलीनगर, रहीमनगर, अलीमपुरा, पासरोटिया, मालीपुरा, कुरेड़ा, कुरेड़ी, लोहरवाड़ा, बिलायतीपुरा, गहलोद, देवरी, डारडातुर्की, सद्दीकनगर, श्रीनगर, खेडूल्या, संदेड़ा, अहमदगंज, झिराना में घर-घर नल कनेक्शन को मंजूरी मिली थी।
वर्तमान में गहलोद, कुरेड़ा, कुरेड़ा, देवरी, बिलायतीपुरा में पानी की टंकी, कुओं, पंप हाउस का निर्माण, पाइप लाइन बिछाने का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं। पेयजल लाइन की टेङ्क्षस्टग के बाद यहां भी सप्लाई शुरू हो जाएगी। वहीं लोहरवाड़ा में पक्की सडक़ को नहीं तोड़े देने के चलते पाइप लाइन डालने का कार्य अटका हुआ है, जिसको लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया हैं।
Published on:
26 Jul 2023 08:18 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
