
खनन टोंक जिले में, रवन्ना काट रहे बूंदी जिले का
नगरफोर्ट. अवैध खनन मामले में बजरी को लेकर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वहीं खनिज विभाग भी भाग दौड़ कर रहा है। लेकिन उन्हें नगरफोर्ट क्षेत्र में बूंदी जिले के नाम से लगा रॉयल्टी नाका नजर नहीं आ रहा है। इस नाके से बूंदी के नाम से कट रहा रवन्ना भी पकड़ में नहीं आ रहा है। जबकि नियमानुसार यह नाका यहां नहीं लगाया जा सकता।
ग्रामीणों का आरोप है कि बूंदी जिले के रवन्ना के नाम पर नगरफोर्ट क्षेत्र की पहाडिय़ों पर अवैध खनन किया जा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्र के महेंद्र गुर्जर व ग्रामीणों ने खनन विभाग के सहायक अभियंता टोंक व बूंदी को प्रस्तुत की है। इसमें आरोप लगाया कि बिनजारी गांव से अवैध रूप से पत्थर खनन कर रॉयल्टी बूंदी के नाम से काटी जा रही है। लगातार शिकायत के बाद भी ना तो पुलिस ध्यान दे रही और ना ही खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है। इससे अरावली पर्वतमाला में अवैध रूप से खनन जारी है।
बिनजारी गांव में एक फर्म का धर्म कांटा बूंदी में पंजीकृत है। लेकिन उसे कई सालों से तहसील नगरफोर्ट के बिनजारी गांव के समीप अरावली पर्वतमाला श्रृंखला के बीच स्थित दर्रे में लगा रखा है। जहां से स्टेट हाईवे 34 निकला हुआ है।
&हमने टोंक जिले में ऐसा कोई लाइसेंस जारी नहीं किया है। शिकायत मिली है जिस पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग टोंक को पत्र लिख दिया है। जल्दी ही कार्रवाई कर दी जाएगी।
प्रकाश सैनी, सहायक अभियंता खनन विभाग बूंदी
-अवैध कांटे की शिकायत मिली है। इसकी जांच की जा रही है। यह काटा बूंदी जिले से संचालित है। फिर भी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
संजय शर्मा, सहायक अभियंता खनन विभाग टोंक
Published on:
31 Aug 2023 07:04 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
