7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

PHED मंत्री पर गुर्जर जाति को टारगेट करना का लगा आरोप, निर्दलीय प्रत्याशी बोले- ‘तू तो मंत्री बना है, हमारा पायलट तो CM बनेगा’

Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी और मालपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे गोपाल गुर्जर ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Nirmal Pareek

Feb 08, 2025

kanhaiya lal choudhary and Gopal Gurjar

Rajasthan Politics: विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी और मालपुरा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे गोपाल गुर्जर ने जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोपाल गुर्जर ने आरोप लगाया कि मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गुर्जर समाज के अधिकारियों और कर्मचारियों को टारगेट करके उनके तबादले किए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साढ़े तीन साल बाद सचिन पायलट मुख्यमंत्री बनेंगे और तब गुर्जर समाज का वक्त आएगा।

'सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री बनेंगे'

गोपाल गुर्जर ने यह बात 5 फरवरी को देवनारायण जयंती के अवसर पर मालपुरा के लावा गांव में आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में कही। उन्होंने मंच से कहा कि तू (मंत्री कन्हैयालाल चौधरी) तो मंत्री ही बना है, साढ़े तीन साल और बचे हैं। फिर सचिन पायलट ही मुख्यमंत्री बनेंगे, लिख कर ले लो। गोपाल गुर्जर ने कहा कि कन्हैयालाल चौधरी ने छोटी-छोटी हरकतें तो जरूर की हैं, कुछ अनीति अन्याय किया है। मैं कहना चाहूंगा कि हमारे समाज के कुछ कर्मचारियों को उन्होंने प्रताड़ित किया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में CM भजनलाल का प्रचार रहा ‘सुपर हिट’, 11 में से 11 सीटों पर मिली जीत; इस तरह बनाई थी रणनीति

गोपाल गुर्जर ने क्षेत्र के ग्राम विकास अधिकारी बन्ना लाल गुर्जर का उदाहरण देते हुए कहा कि वह कैंसर से पीड़ित हैं और उनका ट्रांसफर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह तो गुर्जर है, यह तो कहीं पर भी नौकरी कर सकते हैं, घबराने वाली बात नहीं है। बस यह छोटी हरकतें करना बंद करें, अगर फिर भी करते हो तो यह समाज निपटाना जानता है।

गोपाल गुर्जर ने यह भी कहा कि डेढ़ साल तो निकल गया, साढ़े तीन साल और निकल जाएंगे। फिर पायलट का राज आएगा। उन्होंने लोगों से एकजुट रहने और मजबूत रहने की अपील की और कहा कि वह हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।

मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने दिया जवाब

जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने गोपाल गुर्जर के आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि ट्रांसफर काम के आधार पर हुए हैं और उन्होंने कभी भी भेदभाव नहीं किया। उन्होंने कहा कि गोपाल गुर्जर अगर ये आरोप लगा रहे हैं कि मैंने टारगेट करके गुर्जर समाज के कर्मचारियों के तबादले करवाए हैं तो ये गलत कहा है। आप पता कर लो, मेरे पंचायती राज में LDC सबसे ज्यादा गुर्जर समाज के लोग बाहर से ट्रांसफर होकर मेरे क्षेत्र में आए हैं, जबकि जाट समाज के बाहर ज्यादा गए हैं।

यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव परिणाम: कांग्रेस नेता रघु शर्मा ने केजरीवाल पर निकाली भड़ास, बोले- BJP ने अपनी ‘B’ टीम को परमानेंट छुट्टी पर भेजा

कौन है गोपाल गुर्जर?

बता दें कि विधानसभा चुनाव में गोपाल गुर्जर ने टिकट नहीं मिलने बागी होकर भाजपा के कन्हैयालाल चौधरी के सामने निर्दलीय मैदान में उतरे थे। मालपुरा में गोपाल गुर्जर को पायलट समर्थक माना जाता है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर गोपाल गुर्जर को 48 हजार वोट मिले थे।

यहां देखें वीडियो-


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग