14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना: निर्धारित दिन ही मिलेगा स्मार्ट फोन, पहले दिन 48 लाभार्थियों को बांटे

मुख्यमंत्री की ओर से की गई घोषणा के बाद इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना गुरुवार से शुरू हो गई। कृषि ऑडिटोरियम में इसकी वर्चुअल शुरुआत की गई। इसके बाद पहले दिन 48 लाभार्थियों को मोबाइल फोन दिए गए। फोन पाकर लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए।  

less than 1 minute read
Google source verification
इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना: निर्धारित दिन ही मिलेगा स्मार्ट फोन, पहले दिन 48 लाभार्थियों को बांटे

इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना: निर्धारित दिन ही मिलेगा स्मार्ट फोन, पहले दिन 48 लाभार्थियों को बांटे

टोंक. इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का लाभार्थी उत्सव का आयोजन गुरुवार को जिला मुख्यालय स्थित कृषि ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिरला ऑडिटोरियम जयपुर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जुड़े तथा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिलों के लाभार्थियों से संवाद किया।


राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविर का निरीक्षण करते हुए जिला कलक्टर चिन्मयी गोपाल ने बताया कि योजना में जिले के 69 हजार से अधिक लाभार्थियों को स्मार्ट फोन दिया जाएगा। पहले दिन 48 को मोबाइल फोन दिए गए।

लाभार्थियों को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से जन आधार से जुड़े हुए मोबाइल पर शिविर में उपस्थित होने का मैसेज भेजा जाएगा। उसके बाद ही लाभार्थी को कैंप में जाना है। लाभार्थी को उसकी निर्धारित तिथि की सूचना जनाधार से जुडे मोबाइल नंबर पर मैसेज से दी जाएगी।

लाभार्थी को आवंटित तारीख पर ही शिविर स्थल पर जाना है। सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेम किशन ने बताया कि शिविर में आते समय लाभार्थी को अपने साथ जनाधार कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन लाना आवश्यक होगा। अध्ययनरत छात्राएं आईडी कार्ड, एनरोलमेंट कार्ड एवं विधवा नारी अपने साथ पीपीओ साथ लाए।

11908 को देंगे
निवाई. इन्दिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के प्रथम चरण में निवाई तहसील की 11908 पात्र महिलाओं को शिविर लगाकर मोबाईल फोन बांटे जाएगे। एसडीएम रविकांत ङ्क्षसह ने बताया कि ग्राम पंचायतों व नगरीय क्षेत्र के सभी लाभार्थियों को निर्धारित तिथि पर शिविर स्थल नगर पालिका निवाई में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना है। निर्धारित दिवस पर शिविर में नहीं पहुंचने पर लाभार्थी को नई तारीख एसएमएस द्वारा दी जाएगी। पात्र लाभार्थियों को योजना से वंचित नहीं रखा जाएगा।