21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काम की तलाश खत्म: शहर में ही मिल रहा लोगों को रोजगार

महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तर्ज पर शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जिले के गरीब व बेरोजगारों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। जो लोग काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते थे उन लोगों को अब अपने ही शहर में परिवार चलाने के लिए रोजगार मिल रहा है।    

2 min read
Google source verification
काम की तलाश खत्म: शहर में ही मिल रहा लोगों को रोजगार

काम की तलाश खत्म: शहर में ही मिल रहा लोगों को रोजगार

टोंक. महात्मा गांधी मनरेगा योजना के तर्ज पर शुरू की गई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना जिले के गरीब व बेरोजगारों के लिए संजीवनी का काम कर रही है। जो लोग काम की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते थे उन लोगों को अब अपने ही शहर में परिवार चलाने के लिए रोजगार मिल रहा है।

सरकार की घोषणा के बाद योजना में टोंक जिले में अब तक 2 लाख 39 हजार 881 मानव दिवस हुए है। जिनको 5 करोड़ 65 लाख 2153 रुपए का भुगतान श्रमिकों को किया जा चुका है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के पात्र श्रमिकों को एक वित्तीय वर्ष में 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा ।

बजट में की थी घोषणा: राजस्थान सरकार ने अपने बजट भाषण में ग्रामीण क्षेत्रों की तरह मनरेगा की तर्ज पर शहरी निकायों में गरीब वंचित जरूरतमंद लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना लागू करने की घोषणा की थी।

60 वर्ष की आयु तक के पात्र
शहरी निकाय में रहने वाले 18 से 60 वर्ष की आयु के लोग पात्र हैं और विशेष परिस्थितियों जैसे कि महामारी या आपदा में प्रवासी मजदूरों को इसमें शामिल किया जा सकता है। नगरीय क्षेत्रों के मजदूरों को 100 दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
ये होंगे कार्य
शहरी क्षेत्रों में पर्यावरण संरक्षण कार्य, जल संरक्षण कार्य, स्वच्छता और सेनिटेशन कार्य, सम्पत्ति विरुपण रोकने से कार्य, कन्वर्जेन्स कार्य, सेवा कार्य, हेरिटेज संरक्षण से जुड़े कार्य, नगरीय निकायों और सार्वजनिक भूमि की सुरक्षा, चारदीवारी, गार्ड इत्यादि कार्य, नगरीय निकाय क्षेत्र में पार्किंग विकास एवं प्रबंधन शामिल है।

क्र.सं. नगर निकाय जारी वास्तविक मानव कुल
मस्टरोल दिवस भुगतान
1. टोंक 1293 73925 - 16011593
2. देवली 405 24300 - 4851586
3. टोडारायङ्क्षसह 512 31982 - 5971425
4. निवाइ 691 55275 - 15082438
5. मालपुरा 815 27558 - 7541624
6. उनियारा 281 26841 - 7013487
7. कुल 3937 239881 - 56502153