लाम्बाकलां पंचायत के गेदिया में तूफान के बीच भांड बस्ती स्थित एक मकान की छत पर लगे टीनशेड व दीवार ढहने से मलबे में दबी तीन वर्षिया एक बालिका की मौत हो गई। वही आधा दर्जन अन्य घायल हो गए।
टोडारायसिंह. उपखण्ड के लाम्बाकलां पंचायत के गेदिया में तूफान के बीच भांड बस्ती स्थित एक मकान की छत पर लगे टीनशेड व दीवार ढहने से मलबे में दबी तीन वर्षिया एक बालिका की मौत हो गई। वही आधा दर्जन अन्य घायल हो गए।
थाना प्रभारी दातार सिंह ने बताया कि गेदिया गांव में गिर्राज पुत्र लछू जाति भांड का मकान ढहने से अंदर खाट पर सो रही नरेश पुत्र गिर्राज भांड की बालिका अनुष्का भांड ;4द्ध की मौत हो हुई। हादसे में बबली पत्नी नरेशए शांति पत्नी गिर्राजए शायरी पत्नी सीतारामए जीतराम पुत्र गिर्राजए रति पुत्र राजू गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे टोंक सआदत हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इन सभी पर पत्थर की पट्टी आकर गिर गई थी।
तूफान में सैकड़ों मकानों के टीन छप्पर उड़े
गुरुवार देर रात शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में आए तूफान केबीच तेज हवाओं से सैकड़ो मकानों के टीनशेड व छप्पर उड़ गए वही दर्जनों मकानों की दीवारें ढह गई। मोरए हमीरपुर के शंकरपुरा ढ़ाणी समेत अन्य क्षेत्रों में दीवार के मलबे में दबने से आधा दर्जन मवेशियों की मौत हो गई।
टीनशेड उडकऱ पहुंचे गए तीसरे मालेए बाल.बाल बचे
दूनी दूनी कस्बे के आवां मार्ग स्थित चौथमाता मंदिर के पास सागर सैनी के बाड़े में लगे टीनशेड लोहे की एंगलों सहित उडकऱ तीसरे माले पहुंच गए। बाद वेल्डिंग मशीन से काटकर टीनशेड उतारने पड़े। इसी तरह दूनी सहित क्षेत्र के चंदवाड़, चारनेट, बंथली, घाड़, जलसीना, टोकरावास सहित कस्बे-गांवों में आंधी से कच्चे मकान, दीवारे ढह टीनशेड़, सौर ऊर्जा प्लेटें सहित अन्य उडकऱ क्षतिग्रस्त हो गए।
वही पेड़ गिरने से करीबन आधा दर्जन मवेशी प्राकृतिक आपदा में काल का ग्रास बन गए। वही इधर जूनिया सरपंच संतरा मीणा ने बताया कि जलसीना में पेड़ गिरने से धर्मराज वर्मा की भैंस व चारनेट के लादू लाल की गाय की मौत हो गई। टोड़ा का गोठड़ा सरपंच चौथमल मीणा ने बताया कि आंधी में राजनगर निवासी श्योजीलाल मीणा मकान ढह गया। साथ ही हजारों का सामान दबकर नष्ट हो गया।
देवड़ावास उपसरपंच ज्ञानचंद गुर्जर ने बताया कि सरकावास गांव में पेड़ टूटकर गिरने व कच्चे मकान ढहने से लोगों को नुकसान हुआ है। दूनी कस्बा स्थित पंचायत परिसर में लगे स्थाई महंगाई राहत कैंप का टेंट आंधी में क्षतिग्रस्त हो गया। शुक्रवार सुबह कैंप पंचायत के सभागार में संचालित करना पड़ा।