टोंक. टोंक कलक्टर चिन्मायी गोपाल की और से किए जा रहे नवाचार के तहत जिला प्रशासन व एक्शनएड एसोसिएशन की ओर से मिशन विमुक्तजन उन्नयन अंतर्गत सरकारी योजनाओं से जुड़ाव व जागरुकता शिविर का आयोजन बुधवार को बम्बोर रोड स्थित गाडिय़ा लोहार बस्ती में किया गया।
शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी तथा एक्शन एड वोलन्टियर्स उपस्थित रहे, जिन्होंने लोगों को जन्म-मृत्यु पंजीकरण, विवाह पंजीकरण, ई-श्रम रजिस्ट्रेशन, आधार, राशन कार्ड, बाल अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग, श्रम विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं व मौके पर ही समस्याओं का निदान किया।
जिला अल्पसंख्यक अधिकारी नितीश जैन ने अल्पसंख्यक विभाग की विभिन्न योजनाओं व छात्रवृतियों की जानकारी दी। बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक नवल खान ने मतदान के महत्व को समझाया और कहा कि अपने मत का प्रयोग अवश्य करें।
सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के परिवीक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार ङ्क्षपगोलिया ने सामाजिक सुरक्षा संबंधी योजनाओं वृद्धावस्था, विधवा, तलाकशुदा, परित्यागता व निशक्तजन पेंशन, निशक्तजन प्रमाण पत्र सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर एक्शनएड समन्वयक जहीर आलम ने बताया कि जिला कलक्टर चिन्मायी गोपाल की ओर से जिले में विमुक्त, घुमंतु, अर्धघुमंतु एवं अन्य वंचित जातियों को समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से शुरू किए गए मिशन विमुक्तजन उन्नयन के तहत घुमंतु बस्तियों में शिविर का आयोजन किया गया। बस्ती में लगभग 55 परिवार निवास कर रहे हैं। शिविर में 210 लोग पहुंचे और 185 आवेदन प्राप्त हुए।