
बैंककर्मियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश, उपाधीक्षक ने निरीक्षण कर दिए दिशा-निर्देश
दूनी. देवली पुलिस उपाधीक्षक रामचन्द्र नेहरा ने दूनी तहसील मुख्यालय का निरीक्षण कर लगी भीड़ देख थानाप्रभारी को लॉकडाउन की सख्ती से पालना कराने व बैंककर्मियों को सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है उपाधीक्षक नेहरा ने लॉकडाउन को लेकर कस्बे का निरीक्षण कर बस स्टेण्ड स्थित चौकी पर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवाजाही पर रोक लगाने को कहा ।
इसके बाद उन्होंने यूनियन बैंक व बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक के बाहर लगी उपभोक्ताओं की भीड़ को देखकर रूके ओर बैंक प्रबंधक, बैंककर्मियों एवं थानाप्रभारी घनश्याम मीणा को लॉकडाउन की सख्ती से पालना करने व सोशल डिस्टेंस को लेकर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। इस मौके पर बैंक ऑफ बड़ोदा प्रबंधक रामअवतार मीणा, पुलिसकर्मी शांतिलाल मीणा, समाजसेवी सुरेन्द्रसिंह शेखावत सहित अन्य लोग मौजूद थे।
उपखंड अधिकारी ने दिए कार्रवाई के आदेश, नहीं हो रही सोशल डिस्टेंस की पालना
मालपुरा. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने के आदेशों के बावजूद भी शहर में स्थित बैंकों, फल सब्जी मंडी सहित बाजारों में कई स्थानों पर पालना नहीं किए जाने को लेकर उपखंड अधिकारी ने आदेश जारी कर सभी बैंकों के प्रबंधकों एवं मंडी सचिव को मंडी व फल सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने के लिए आदेश जारी कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।
पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह 7 से 12 तक कि बाजारों की छूट के दौरान लगातार गश्त किए जाने के बाद भी नागरिकों द्वारा इसकी पालना नहीं किए जाने एवं पुलिस द्वारा सख्ती बरती जा रही है। वहीं प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री सहायता कोष से जन धन योजना सहित अन्य योजनाओं के बैंक खातों में डाली गई सहायता राशि को निकलवाने के लिए बैंकों के बाहर महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ सुबह से जमा हो जाती है, जिसे लेकर उपखंड अधिकारी ने सभी बैंक प्रबंधकों को आदेश जारी कर बैंक के बाहर गोले बनाकर उसमें खड़े करने के निर्देश दिए ।
Published on:
07 May 2020 06:54 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
