24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मालपुरा में एकता मंच की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, क्षेत्र के विकास व शांति के लिए सद्भाव को बताया जरुरी

पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सभागार में एकता मंच की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

2 min read
Google source verification
मालपुरा में एकता मंच की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, क्षेत्र के विकास व शांति के लिए सद्भाव को बताया जरुरी

मालपुरा में एकता मंच की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, क्षेत्र के विकास व शांति के लिए सद्भाव को बताया जरुरी

मालपुरा. पंचायत समिति के भारत निर्माण राजीव गांधी सभागार में एकता मंच की ओर से अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शांति एवं सदभाव जरुरी है। उन्होंने कहा कि विकास तब ही सम्भव है।

जब क्षेत्र के लोग मिलजूल कर कार्य करे तथा एक दूसरे के सुख-दु:ख में भागीदार बने। वहीं मीणा ने कहा कि पूर्व उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य द्वारा शहर की शंाति एवं कानून व्यवस्था कायम रखे जाने के उद्ेदश्य से बनाए गए एकता मंच को आगे भी बरकरार रखकर दोनों ही समुदाय के लोगों के साथ मिलकर रचनात्मक कार्य कराए जाएंगे।

वहीं कार्यक्रम के दौरान एकता मंच की ओर से नवनियुक्त उपखण्ड अधिकारी, वृत्ताधिकारी जग्गूराम पुनिया, थाना प्रभारी रवीन्द्र सिंह शेखावत का अभिनंदन किया गया एवं पूर्व उपखण्ड अधिकारी अजय कुमार आर्य को साफा व माला पहनाकर विदाई दी गई।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां, तहसीलदार अनिल कुमार चौधरी व एकता मंच के रवि कुमार जैन, इकबाल दादा, रईस अहमद, पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, शेरसिंह राजावत, मदन लाल जैन, इश्हाक अहमद, राजेन्द्र सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

जुगराज ने थाइलैण्ड में लहराया परचम, सिटिंग वॉलीबॉल में जीता रजत पदक

मालपुरा. थाइलैण्ड में 26 से 30 अक्टूबर तक आयोजित थाइलैण्ड-इंडिया सिटिंग वॉलीबाल चेम्पियनशिप प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर मालपुरा के जुगराज सिंह ने प्रतियोगिता में भारतीय पैरा सिटिंग वॉलीबाल टीम के साथ शानदार प्रदर्शन कर रजत पदक हासिल किया।


ब्रजलाल नगर निवासी दिव्यांग खिलाड़ी जुगराज सिंह ने थाइलैण्ड में आयोजित वॉलीबाल चैम्पियनशिप में भारतीय टीम में शामिल होकर रजत पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया। जुगराज सिंह के मालपुरा पहुंचने पर बडवा समाज अध्यक्ष हरिसिंह, भारत विकास परिषद के सुरेन्द्र सिंह, पैरा वॉलीबाल राजस्थान टीम के कोच पप्पू सिंह, शाशिकांत, लोकेन्द्र सिंह सहित कई लोगों ने स्वागत कर जीत पर बधाई दी।