
अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक लाख से अधिक ने ली शपथ
टोंक. अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, यस टू स्कूल अभियान व प्रोजेक्ट वानी के अंतर्गत जिले के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों व आंगनवाडी केन्द्रों पर जागरूकता बैठकों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मीना लसारिया व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीता राम गुप्ता ने बालिकाओं के सर्वंागिण विकास और उनके अधिकारों पर जानकारी दी।
महिला अधिकारिता सहायक निदेशक मेरिंगटन सोनी ने बताया कि जिला कलेक्टर चिन्मायी गोपाल निर्देशानुसार शिक्षा विभाग, निदेशालय महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा एक्शन एड (यूनिसेफ) के संयुक्त तत्वाधान में उपखंड व ग्राम पंचायत स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन कर जागरूकता बैठकों व शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सोनी ने बताया कि कार्यक्रम में जिले के एक लाख से अधिक विद्यार्थियों, बच्चों, किशोरियों, विद्यालय स्टाफ, महिला कार्मिकों व अभिभावकों ने ***** आधारित भेदभाव, बाल हिंसा, जन्म से पूर्व चयन व बाल विवाह रोकथाम तथा बालिका शिक्षा प्रोत्साहन की शपथ ली।
कार्यक्रम व अभियान प्रभारी एक्शन एड (यूनिसेफ ) ज़ोनल कोर्डिनेटर जहीर आलम ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया जिले में यस टू स्कूल अभियान का विगत दो वर्षों से क्रियानवयन किया जा रहा है, इस अभियान के तहत विद्यालय न जाने वाली या किन्ही कारणों से स्कूल छोडऩे वाले बालक-बालिकाओं का आंगनवाड़ी केंद्रों पर तथा किशोरियों व महिलाओं का शिक्षा सेतु योजना अंतर्गत स्टेट ओपन की 10वीं व 12वीं कक्षाओं में नामांकन करवाया जाता है। इस वर्ष अभियान अंतर्गत छ सौ से अधिक किशोरियों व महिलाओं के नामांकन करवाएं गये हैं। साथ ही समाज में ***** आधारित भेदभाव, बाल हिंसा, जन्म से पूर्व चयन व बाल विवाह को रोकने तथा बालिका शिक्षा को बढावा देने के लियें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन व बच्चों को पालनहार योजना से लाभांवित कराने तथा सामाजिक सुरक्षा से सम्बधित योजनाओं की जानकारी दी जाती है।
टीके1210सीई. टोंक. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शपथ लेती छात्राएं।
टीके1210सीएफ. टोंक. अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आंगनबाडी पाठशाला मकें शपथ लेती महिलाएं।
Updated on:
11 Oct 2022 07:04 pm
Published on:
11 Oct 2022 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
