कोरोना महामारी की चैन तोडने के लिए किए जा रहे टीकाकरण के दूसरे चाण में शनिवार को कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स जिले के पुलिसकर्मियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है।
टोंक.कोरोना महामारी की चैन तोडने के लिए किए जा रहे टीकाकरण के दूसरे चाण में शनिवार को कोरोना फ्रंटलाईन वारियर्स जिले के पुलिसकर्मियों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोंक कुमार यादव ने बताया कि वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में कोरोना काल में फ्रंट लाईन पर काम करने वाले वारियर्स को वैक्सीन का टीका लगाया गया है। जिसकी शुरूआत पर सबसे पहले पुलिस लाईन में बनाएं सेन्टर पर जिला पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश को पहला टीका लगाया गया है। इसी प्रकार आरएसी व जेल कर्मचारियों का भी टीकाकरण किया गया है।
डॉ यादव ने बताया कि शनिवार को कुल1402 जनों को कोवैक्सीन का टीका लगाया गया है। प्रथम व द्वितीय चरण में किए गए कुल टीकाकरण की सख्यां भी अब 9595 हो गई है। डॉ यादव ने बताया कि 16 जनवरी से शुरू हुए प्रथम चरण के टीकाकरण से अब तक के किए गए टीकाकरण में किसी को भी कोई परेशानी नही हुई है। ना ही किसी प्रकार की कोई शिकायत आई है। डॉ यादव ने कहा कि दोनों ही तरह की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। यादव ने सभी चयनितों से तय किए गए केन्द्र पर समय पर पहुंच बिना किसी संकोच से अपना टीकाकरण कराएं।
38 कर्मचारियों को लगाया टीका
जेल अधीक्षक राजपालसिंह ने बताया कि जेल में कोरोना वैक्सीन शिविर लगाया गया। जिला कारागृह के 38 कर्मचारियों के कोरोना वैक्सीन की फस्र्र्ट डोज लगाई गई। इसमें जेल अधीक्षक राजपाल सिंह को प्रथम टीका लगाया गया। अधीनस्थ उप कारागृह मालपुरा पर 13 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन की डोज लगाई गई।
आज रहेगा अवकाश, कल बचे हुए पुलिसकर्मियों को होगा टीकाकरण
डॉ यादव ने बताया कि रविवार को राजकीय अवकाश होने के कारण टीकाकरण नही होगा। किसान आन्दोलन में डयूटी पर होने व अन्य किसी कारण से शनिवार को टीकाकरण से वचिंत रहने वाले पुलिसकर्मियों का सोमवार को टीकाकरण किया जाएगा।
दूसरे चरण में फ्र र्ट लाईन कर्मचारियों को लगाए टीके
उनियारा. यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सा विभाग की ओर से दूसरे चरण में राजस्व, पुलिस तथा नगर पालिका कर्मियों सहित फ्रंर्ट लाईन कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन के टीकें लगाए गए। ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा राधेश्याम मेहर ने बताया कि कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण में उपखण्ड़ अधिकारी रजनी मीणा, तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप गोयल, थानाधिकारी राधाकिशन मीणा, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी राकेश शर्मा सहित इन विभागों के कार्मिकों के टीके लगाए गए।
उन्होनें बताया कि कोरोना वैक्सीन के प्रथम चरण में कुल 727 मेडिकल स्टाफ, आगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, स्वास्थ्य मित्र, आशा सहयोगनियों में से 496 को टीके लगाए गए। जबकि दूसरे चरण में पुलिस विभाग के 148 कर्मचारियों में से 22 को दोपहर 12बजे तक टीके लगाए गए। साथ ही किसान आंदोलन के मध्यनजर पुलिस कर्मियों की डयूटी लगी होने से उन्हें बाद में टीके लगाए जाएगें।