
अनुपयोगी सामान से जेल में बंदियों ने बनाई तोप
टोंक. जिला कारागृह टोंक में नवनिर्मित भवन का उद्घाटन जिला एवं सैशन न्यायाधीश अय्यूब खान ने फीता काट कर किया। उनके साथ एडीजे व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव डॉ रूबीना परवीन अंसारी एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट समीक्षा गौतम भी थीं। उन्होंने कारागृह में नवनिर्मित अधीक्षक कार्यालय, तलाशी एवं बैगेज स्कैनर कक्ष, विद्युत कक्ष, बंदियों की ओर से निर्मित तोप एवं संतरी गुमटी का उद्घाटन किया।
जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज ने बताया कि कारागृह पर यह सभी निर्माण कार्य जन सहयोग से करवाए गए हैं। जेल के मैन गेट पर स्थापित तोपों का निर्माण बंदियों की ओर से जेल के वेस्ट मटेरियल से किया गया है। न्यायाधीशों की ओर से बंदियान लंगर, बैरिकों, महिला बैरिक का निरीक्षण किया। बंदियों से उनकी समस्याओं के संबंध में पूछा गया। जेल अधीक्षक वैभव भारद्वाज की ओर से कारागृह की समस्त व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान जेलर राजेश कुमार मीणा, डिप्टी जेलर हीरालाल गुर्जर मौजूद थे।
पुत्र की स्मृति में दिया 200 वर्ग गज का प्लाट, गौतम समाज को किया समर्पित
उनियारा. अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण समाज के पचाला निवासी उपाध्यक्ष सचिन गौतम की स्मृति में उनके पिता शंभू दयाल गौतम व भाई आशीष गौतम ने गौतम आश्रम पचाला के समाज के लोगों को 200 वर्ग गज का प्लाट समाज को समर्पित किया है। अध्यक्ष राकेश शास्त्री ने बताया कि सचिन की मृत्यु 15 अप्रेल को हुई थी। शंभू दयाल गौतम ने बताया कि सचिन समाज में काफी कार्य करता था। उन्होंने उसकी याद में गौतम समाज को आश्रम स्थल बनाने के लिए 200 वर्ग गज का प्लाट समर्पित किया है।
Published on:
27 Apr 2023 09:09 pm

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
