
नाड़ी व बाडी नदी में मिट्टी खनन करती जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
नाड़ी व बाडी नदी में मिट्टी खनन करती जेसीबी व ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
खनिज विभाग की टीम ने सोमवार दोपहर सोरण गांव स्थित नाड़ी में अवैध रूप से किए जा रहे मिट्टी खनन पर कार्रवाई की है। टीम ने मौके से खनन करती एक जेसीबी, मिट्टी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा मौके पर मिट्टी भरने के लिए खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है।
जिन्हें विभागीय चेक पोस्ट मोटूका पर सुपुर्दगी में दिया गया है। सहायक खनिज अभियंता संजय शर्मा ने बताया कि विभागीय दल मय बॉर्डर होमगार्ड के साथ सौरण गांव पहुंचा। जहां विभागीय वाहन को देखकर मजदूर भाग छूटे। मौके पर एक जेसीबी अवैध खनन करती हुई मिली।
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में साधारण मिट्टी भरी हुई एवं एक ट्रैक्टर ट्रॉली खाली मिली। जिसमें जेसीबी से मिट्टी भरी जानी थी। जहां खनिज विभाग की ओर से साधारण मिट्टी के लिए कोई पट्टा व परमिट जारी नहीं किया हुआ है। ऐसे में राजस्थान अप्रधान रियायत नियावली 2017 के नियमों के अन्तर्गत अवैध खनन व निर्गमन की श्रेणी में आने पर कार्रवाई गई। मौके पर देखने पर यह स्थल नाड़ी पोण्ड होना पाया गया।
निवाई क्षेत्र में अवैध बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक महावीर ङ्क्षसह के निर्देशन में सोमवार को अवैध बजरी से भरे चार ट्रैक्टर जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपाधीक्षक महावीर ङ्क्षसह ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान सोमवार को सदर थानाधिकारी जगदीश मीणा के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता बाडी नदी तन गांव नगर पहुंचा। जहां नदी में दो जेसीबी मशीन अवैध बजरी खनन कर ट्रैक्टर में भरते मिली। पुलिस को देखकर जेसीबी व ट्रैक्टर चालक मौके से भाग छूटे।
पुलिस ने जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर को जब्त कर लिया। इसी प्रकार निवाई थानाधिकारी हरिपाल ङ्क्षसह के नेतृत्व में गश्त करते हुए पुलिस जाप्ता गांव देवरी रोड पहुंचा। जहां नदी से अवैध से भरकर आ रहा ट्रैक्टर दिखाई दिया। पुलिस ने ट्रैक्टर को रूकवाकर खनिज विभाग का रवन्ना मांगा। इस पर चालक ने रवन्ना नहीं होना बताया।
ट्रैक्टर में अवैध बजरी भरे होने पर ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त थाने में खड़ा करवाया दिया। तथा चालक गिर्राज गुर्जर(40) पुत्र भोजाराम गुर्जर निवासी रहमीपुरा उर्फ धोला भाटा बरोनी को गिरफ्तार कर लिया। इसी प्रकार निवाई शहर में अस्सी फीट रोड पर गश्त के दौरान पुलिस को देखकर अवैध बजरी से भरी ट्रॉली को छोडकर चालक ट्रैक्टर भगा ले गया।
लेकिन पुलिस ने वाहन मालिक कमलेश गुर्जर (35) पुत्र जमनालाल गुर्जर निवासी मवाशीपुरा उर्फ थूनी बरोनी को गिरफ्तार कर लिया।
बरोनी थानाधिकारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में गांव बगडी के तन इस्माइलपुरा रोड से अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर जब्त किए हैं। दोनों के चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक और मालिक के विरुद्ध अवैध खनन व परिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Published on:
08 Jan 2024 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
