
मकान से नकदी सहित तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गए चोर
सोप. थाना अन्तर्गत गांव बांसला में मंदिर की पीछे स्थित एक मकान की सीमेंट की जाली तोडकऱ चोर नकदी व जेवरात चुरा ले गए। मकान मालिक रामङ्क्षसह की ओर से थाने में रिपोर्ट दी है। जानकारी के अनुसार सोप थाना क्षेत्र के गांव बांसला निवासी रामङ्क्षसह का मंदिर के पीछे मकान है। उसने बताया कि बीती रात को परिवार के सदस्य अपने घर के बाहर चौक में सो रहे थे।
चोर मकान के पीछे से दीवार से लगी सीमेंट की जाली को तोडकऱ अंदर घुस गए। चोरों ने कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़ दिया। कपड़ों को बाहर बिखेर दिया। बक्से में रखें 87 हजार रुपए, एक सोने की बाली, दो चांदी की पायजेब, एक कनकती, एक जोड़ी सोने का नत टिकला सहित अन्य सामान ले गए। जेवरात की कीमत करीब तीन लाख रुपए है।
घर के बाहर खड़ा डंपर चोरी
निवाई. बरौनी थाने के हाड़ीकलां गांव में घर के बाहर खड़ा डंपर चोरी हो गया। पीडि़त ने थाने में मामला दर्ज कराया है। बरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम हाडीकला निवासी डंपर चालक केदार गुर्जर ने बताया कि रात्रि को हमेशा की तरह अपने घर के बाहर डंपर खड़ा हुआ था। जिसे रात अज्ञात चोर चोरी कर ले गए।
सूने मकान को बनाया निशाना
टोंक. पुरानी टोंक थाना क्षेत्र स्थित सुनारों के मोहल्ले के एक मकान से चोर जेवरात ले गए। इसकी रिपोर्ट पुरानी टोंक थाने में दर्ज कराई है। इसमें पीडि़त देवेन्द्र लोधा ने बताया कि था कि वह परिवार के साथ कहीं गया था। ऐसे में मकान में कोई नहीं था। इस बीच चोर उसके मकान में घुस गए और नकदी समेत जेवरात चुरा ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
Published on:
17 Aug 2023 10:23 am

बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
