23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर टोंक में करणाी सेना का विरोध प्रदर्शन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को करणी सेना के समर्थक व सर्व समाज टोंक की और से डाक बंगला टोंक में श्रद्घांजलि सभा आयोजित की गई।  

less than 1 minute read
Google source verification
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर टोंक में करणाी सेना का विरोध प्रदर्शन

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या पर टोंक में करणाी सेना का विरोध प्रदर्शन

श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में बुधवार को करणी सेना के समर्थक व सर्व समाज टोंक की और से डाक बंगला टोंक में श्रद्घांजलि सभा आयोजित की गई। साथ ही सभा मे विभिन्न समाजों के वक्ताओं ने सुखदेव सिंह की निर्मम हत्या किए जाने की निंदा करते हुए हत्या में लिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर फांसी दिए जाने की मांग की है।

रैली निकाल कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

करणी सेना के समर्थक व सर्व समाज की तरफ से सेकड़ों लोग नारेबाजी करते हुए सरकारी डाक बंगला से पटेल सर्किल, सूचना केंद्र होते हुए जुलूस के रूप में जिला कलक्ट्रेट पहुंचे, जहां श्री व्यापार महासंघ टोंक के अध्यक्ष मनीष बंसल ने गुरूवार को टोंक बन्द की घोषणा की। प्रदर्शनकारियों ने ज्ञापन के लिए जिला कलक्टर को बाहर बुलाने की मांग की जिसके बाद जिला कलक्टर डॉ ओमप्रकाश बैरवा अपने कक्ष से बाहर आकर लोगों से राज्यपाल के नाम ज्ञापन लिया। जिसमें सुखदेवसिंह गोगमेडी हत्याकांड में लिप्त दोषियों की गिरफ्तारी करके फांसी की सजा की मांग की है।

ये रहे मौजूद

इस दौरान करनी सेना के जिला अध्यक्ष विजय सिंह राजावत, राजपुत सभा अध्यक्ष टोंक मदन सिंह चौहान, महामंत्री हनुमान सिंह सोलंकी, तहसील अध्यक्ष उमराव सिंह सोलंकी , जिला प्रभारी करणी सेना नरेंद्र सिंह सोलंकी ,तहसील अध्यक्ष करणी सेना सुरेंद्र सिंह, महामंत्री करनी सेना गौरव चारण, राजपूत अधिकारी कर्मचारी संघ के संरक्षक राम सिंह राजावत, अध्यक्ष व्यापार संघ मनीष बंसल, महामंत्री व्यापार संघ आनंद बम, राजेंद्र सिंह सोलंकी, गुड्डू खटीक भाजपा मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र जैन, विजय चौधरी, राहुल गुर्जर, अंकित शर्मा, कमलेश कुमावत, बनवारी लाल बैरवा, प्रभु बाडोलिया, लक्ष्मी जैन, हनुमान सिंह खरेड़ा सहित सेकड़ों लोग मौजूद थे।