
कुलिशजी की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई
कुलिशजी की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई
कुलिशजी का अपनी जन्मभूमि सोड़ा गांव से विशेष लगाव रहता था।
कुलिशजी के संघर्षमयी जीवन से सभी ग्रामीणों व विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए
मालपुरा. उपखण्ड के सोड़ा गांव में मंगलवार को कोठारी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान पत्रिका के संस्थापक स्व. कपूरचन्द कुलिशजी की 16 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सरिता सोगरा ने कुलिशजी के छायाचित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित की। साथ ही कहा कि कुलिशजी का अपनी जन्मभूमि सोड़ा गांव से विशेष लगाव रहता था। वे समय-समय पर अपनी सोड़ा में ग्रामीणों से मिलकर गांव की समस्याओं को जानकर उनका समाधान करवाने में उनकी पूरी मदद करते थे। कुलिशजी ने सोड़ा गांव में इस विद्यालय एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। दोनों भवनों का निर्माण राजस्थान पत्रिका की ओर से करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कुलिशजी प्रकृति प्रेमी भी थे। इसके चलते उन्होंने सोड़ा गांव की देवबनी तथा जयपुर रोड से सोड़ा गांव तक दोनों तरफ सैंकड़ों की संख्या में पौधे लगाए, जो आज हमेशा उनकी यादों को ताजा करते रहते है। उन्होंने बताया कि कुलिशजी के संघर्षमयी जीवन से सभी ग्रामीणों व विद्यार्थियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। पुण्यतिथि पर विद्यालय के व्याख्याता कैलाश जांगिड़, मुकेश कुमार गुर्जर, प्रवीण कुमार टेलर, पुरुषोत्तम गौतम, उर्मिला गौड़, शकुंतला दाधीच, प्रधान बैरवा, शिमला बाई शर्मा, राजेंद्र चौधरी, अनिल कुमार मोर्य, सत्यनारायण शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विद्यार्थियों ने भी कुलिशजी की पुण्यतिथि पर पुष्पाजंलि अर्पित की। फोटो:एमपी1801सीए मालपुरा सोड़ा के कोठारी राउमावि में राजस्थान पत्रिका के संस्थापक को पुष्पाजंलि अर्पित करते विद्यार्थी।
Published on:
18 Jan 2023 11:51 am
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
