23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवनिर्मित पंचायत भवन की नींव में दिखा रिसाव, निर्माण में गड़बड़ी पर जांच करने पहुंची टीम

सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से कराए जा रहे निर्माण कार्य में लापरवाही सामने आ रही है। नियमित मॉनीटरिंग के अभाव में सम्बन्धित फर्म घटिया निर्माण कार्य कर रही है। इससे लोगों में नाराजगी है। शिकायत की गई तो जांच शुरू की गई है।  

2 min read
Google source verification
नवनिर्मित पंचायत भवन की नींव में दिखा रिसाव, निर्माण में गड़बड़ी पर जांच करने पहुंची टीम

नवनिर्मित पंचायत भवन की नींव में दिखा रिसाव, निर्माण में गड़बड़ी पर जांच करने पहुंची टीम

मालपुरा. उपखंड के डिग्गी में उप तहसील कार्यालय के पीछे निर्माणाधीन नए ग्राम पंचायत भवन में घटिया निर्माण सामग्री को लेकर बुधवार को जिला कलक्टर के द्वारा गठित की गई टीम ने पहुंचकर नवनिर्मित पंचायत भवन का निरीक्षण कर जांच की । वहीं निर्माण सामग्री के सैंपल लिए गए। लैब रिपोर्ट के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

तीन सदस्य जांच कमेटी बनी
कलक्टर के द्वारा लोकायुक्त में हुई शिकायत को लेकर तीन सदस्य जांच कमेटी जिसमें टोंक लेखाधिकारी सत्यनारायण मीणा, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता आरके ङ्क्षसह एवं मालपुरा एसडीएम मनोज कुमार वर्मा की टीम गठित कर मौके पर पहुंची। जिला कलक्टर द्वारा गठित टीम ने शिकायतकर्ता विजय नारायण शर्मा उप सरपंच डिग्गी एवं वार्ड पंच प्रतिनिधि सुनील कुमार शर्मा से वार्ता कर शिकायत के दस्तावेज मांगे।

वहीं मौके पर दस्तावेज ना मिलने पर कार्यालय में दस्तावेज लेकर उपस्थित होने के निर्देश भी दिए। मौके पर ठेकेदार भड़ाना कंस्ट्रक्शन के शंकर भड़ाना को बुलाकर जेसीबी मशीन की सहायता से नींव की खुदाई कर नींव में ली गई निर्माण सामग्री की जांच पड़ताल की।

मौके पर पहुंचकर जांच के सैंपल लिए
टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच के सैंपल लिए गए हैं। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि निर्माण सामग्री के नमूने लेकर जांच पड़ताल के लिए भेजा जाएगा एवं जांच रिपोर्ट आने के बाद ही बताया जाएगा। शिकायतकर्ता विजय नारायण शर्मा एवं सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 13 सितंबर से नींव में से लगातार पानी बह रहा है, जो की नींव मे घटिया निर्माण सामग्री को दर्शाता है।

इस दौरान मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग सहायक अभियंता संतोष सैनी, सहायक अभियंता अमन चौधरी, सहायक अभियंता महेंद्र जैन, कनिष्ठ अभियंता युवराज ङ्क्षसह डिग्गी ग्राम विकास अधिकारी सुरेश चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि हकीम भाई, वार्ड पंच कमल गुर्जर किशन जादम, संजय गुर्जर उपस्थित रहे।

नींव में दिखा था रिसाव
उपसरपंच विजय नारायण शर्मा एवं सुनील कुमार शर्मा द्वारा नए पंचायत भवन में घटिया निर्माण सामग्री काम में लेने को लेकर लोकायुक्त में शिकायत की गई थी। गत 13 सितंबर को सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संतोष सैनी एवं सहायक अभियंता अमन चौधरी, पंचायत समिति के सहायक अभियंता महेंद्र जैन, कनिष्ठ अभियंता युवराज ङ्क्षसह के द्वारा ग्राम पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया तो नींव में से पानी का रिसाव दिखा।