टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की अनदेखी के बीच 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एमएस ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से ५ किमी. दूर राइजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व के निकट आए लीकेज से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है।
टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना की अनदेखी के बीच 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एमएस ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से ५ किमी. दूर राइजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व के निकट आए लीकेज से हजारों गैलन पानी व्यर्थ बह रहा है। इधर, विभागीय अनदेखी व सबंधित संवेदक कम्पनी की लापरवाही के बीच बीते २४ घण्टों में व्यर्थ बहते पानी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं करने से आस पास के खेत तलैया बन गए है।
उल्लेखनीय है प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना में बीसलपुर जयपुर जलापूर्ति पाइप लाइन में सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से ५ किमी. दूरी पर स्क्रोर वॉल्व के निकट फिर लीकेज आने से पानी व्यर्थ बह रहा है। इधर, विभाग व मेंटीनेस कंपनी की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
जबकि विभाग के तहत लाइन के मरम्मत व रखरखाव पर प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च किए जाने के बावजूद उक्त लीकेज पर प्रथम दृष्टया विभागीय अनदेखी व सबंधित संवेदक कम्पनी की लापरवाही सामने आ रही है। सूरजपुरा प्लांट से ५ किमी. दूरी पर चैनेज स्क्रोर वॉल्व के निकट मुख्य पाइप लाइन में पिछले पखवाड़े से माइनर तथा बाद में बड़ा लीकेज से व्यर्थ बहते पानी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पिछले पखवाड़े से बह रहा है पानी
विभाग के अनुसार जयपुर लाइन के स्क्रोर वॉल्व से बीते २४ घण्टों से लीकेज शुरू हुआ है। जबकि प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों का कहना है कि स्क्रोर वॉल्व के निकट मुख्य लाइन में रिसाव का प्रेशर पहले कम था। धीरे-धीरे लिकेज बढ गया।
ग्रामीणों का कहना है पानी का रिसाव बीते २४ घण्टे से नहीं, बल्कि पिछले पखवाड़े से है। सबंधित संवेदक कम्पनी की अनदेखी के बीच माइनर रिसाव अब बढ़ गया।
नियमित पेट्रोलिंग नहीं होने से रिसाव की जानकारी नहीं हो पाई। जबकि गत पखवाड़े में लिए गए शटडाउन के बीच उक्त माइनर लीकेज को भी दुरुस्त किया जा सकता था। संबंधित संवेदक कम्पनी को नियमिति पेट्रोलिंग करवाने के साथ समय रहते मेंटीनेस करवाना चाहिए।
इनका कहना है...
सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से ५ किमी.दूरी पर स्क्रोर वॉल्व के निकट मुख्य लाइन में लीकेज की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है। विभागीय स्तर पर निर्णय लेकर शटडाउन लेने के बीच लिकेज को दुरुस्त किया जाएगा।
दिनेश शर्मा, कार्यवाह अधिशासी अभियंता, पीएचईडी परियोजना खण्ड द्वितीय, जयपुर।
टोडारायसिंह बीसलपुर जयपुर मैन सर्विस लाइन में रिसाव से तलैया बने खेत।