14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भगवान महावीर स्वामी के 2546 वें निर्वाण महोत्सव पर जैन मंदिरों में चढ़ाया निर्वाण लड्डू

सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी का 2546 वां निर्वाण महोत्सव सोमवार को मनाया गया।

3 min read
Google source verification
भगवान महावीर स्वामी के 2546 वें निर्वाण महोत्सव पर जैन मंदिरों में चढ़ाया निर्वाण लड्डू

भगवान महावीर स्वामी के 2546 वें निर्वाण महोत्सव पर जैन मंदिरों में चढ़ाया निर्वाण लड्डू

टोंक. सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी का 2546 वां निर्वाण महोत्सव सोमवार को मनाया गया। जिले के जैन मंदिरों में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। समाज के प्रवक्ता राजेश अरिहंत ने बताया कि जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के मोक्ष कल्याणक दिवस पर सुबह पुरानी टोंक स्थित आदिनाथ मंदिर, चंद्रप्रभु मंदिर, शांतिनाथ मंदिर, नेमिनाथ मंदिर, पाŸवनाथ मंदिर, चंद्र प्रभु नसियां, चेतालय आदि में भगवान का अभिषेक शांतिधारा एवं नित्य नियम पूजा की गई।

बाद में निर्वाण कांड का पठन कर बैंड-बाजों के साथ जयकारों के बीच सभी मंदिरों में मोक्ष कल्याणक का लड्डू चढ़ाया गया। शाम को महावीर भगवान के गणधर गौतम स्वामी के केवल ज्ञान की प्राप्ति के उपलक्ष में मां जिनवाणी की पूजा कर घी के दीपक जलाए गए।

इस अवसर पर समाज के संरक्षक चौथमल सोगानी एवं अध्यक्ष पारसमल बिलासपुरिया ने कहा कि वर्तमान में संपूर्ण विश्व को भगवान महावीर का जिओ और जीने दो के सिद्धांत का अनुसरण करना चाहिए। भगवान महावीर की ओर से बताए पांच पाप, हिंसा, झूठ, चोरी, कुशील परिग्रह से मानव को हमेशा दूर रहना चाहिए। यदि मानव इन पांचों पाप का त्याग कर दे तो उसे मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।


इधर, दिगंबर जैन नसिया अमीरगंज में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। प्रवक्ता पवन कंटान ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याणक पर्व पर सुबह श्रावकों ने अभिषेक एवं शांतिधारा के बाद नित्य नियम पूजा की। इसमें आदिनाथ भगवान पूजा, शांतिनाथ भगवान पूजा के बाद महावीर स्वामी की पूजा एवं गौतम गणधर की पूजा-अर्चना की।

आचार्य विद्यासागर, आचार्य विराग सागर, आचार्य वर्धमान सागर महाराज के अघ्र्य पंडित प्रमोद कुमार शास्त्री के सान्निध्य में संपन्न हुए। भगवान महावीर स्वामी की पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं ने निर्वाण कांड बोलकर निर्वाण लड्डू चढ़ाया। इस मौके पर नंदलाल संघी, नवीन, रिंकू, विकास अत्तार, अशोक कासलीवाल, राकेश, महेश बिलासपुरिया, अंकुर पाटनी, ओम ककोड़, विनायक जैन, मुकेश आदि मौजूद थे।

इसी प्रकार दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सांखना में सोमवार सुबह भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण महोत्सव मनाकर लड्डू चढ़ाया गया। समिति अध्यक्ष प्रकाश सोनी ने बताया कि इस अवसर पर प्यारचंद, अनिल, महावीर, श्रीनारायण, मनीष, शिखर, अशोक, बाबूलाल, रामस्वरूप, राजेंद्र, प्रदीप, दिनेश सहित छान, धुआं, देवड़ावास, दूनी, बंथली, टोंक जयपुर आदि से श्रद्धालु उपस्थित थे। इधर, मंडावर गांव के दिगंबर जैन चंद्रप्रभु मंदिर में भी भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण महोत्सव के उपलक्ष में निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। इस अवसर पर धर्म चंद, अनिल, बादाम देवी, पारसमलए, सरोज आदि मौजूद थे।


मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया
निवाई. सकल दिगम्बर जैन समाज की ओर से आचार्य विभव सागर के सान्निध्य में अग्रवाल जैन मंदिर में आचार्य का अवतरण दिवस एवं भगवान महावीर के निर्वाणोत्सव पर निर्वाण लड्डू चढाय़ा गया। इसमें श्रद्धालुओं ने पुण्यार्जन किया। महोत्सव की शुरुआत ब्रह्मचारिणी मन्जू ने मंगलाचरण कर किया।

भगवान महावीर के निर्वाण लड्डू बेणीप्रसाद व हेमराज ने चढ़ाया। अवतरण दिवस के तहत श्तेरी छत्र छाया ग्रन्थ का विमोचन सुशील, नीरा जैन, अशोक जैन एवं लधु तेरी छत्र छाया समाधि भक्ति ग्रन्थ का विमोचन विष्णु बोहरा ने किया। अशोक, सुशील, प्रभा कटारिया ने तत्वों उपदेश ग्रन्थ का विमोचन किया।

आचार्य का पाद प्रक्षालन एवं 44 दीपकों से आरती संजय जैन ने की। शास्त्र भेंट सत्यनारायण जैन ने किया। अवतरण दिवस पर महिला मण्डल ने पेपर पुस्तिका के उपहार स्वरूप आचार्य को भेंटकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भगवान महावीर एवं आचार्य विभव सागर का संगीत के साथ पूजन किया गया।

बड़ा जैन मंदिर सहित सभी दिगम्बर जैन मन्दिरों मे भगवान महावीर का निर्वाण महोत्सव मनाया। इस अवसर पर महावीर प्रसाद, विमल, पार्षद योगेश जैन, आशीष चंवरिया आदि श्रद्धालु मौजूद थे।

निर्वाण लड्डू चढ़ाया
लाम्बाहरिसिंह. कस्बे के जैन मंदिर पर भगवान महावीर स्वामी के मोक्ष कल्याण दिवस के अवसर पर निर्वाण लड्डू चढ़ाया गया। समाज सदस्य मनोहर लाल जैन ने बताया कि सुबह शांतिधारा कर विधिवत पूजन कर निर्वाण लड्डू चढ़ा सुख-समृद्धी कामना की। इस दौरान विजय, पंकज, अमित, नरेन्द्र समेत समाज के महिला-पुरुष मौजूद थे।