
विधायक के नेतृत्व में राज्य सरकार की विफलताओं पर सौंपा ज्ञापन
मालपुरा. भाजपा के हल्ला बोल अभियान के तहत मालपुरा भारतीय जनता पार्टी शहर एवं देहात मण्डल की ओर से मंगलवार को विधायक कन्हैयालाल चौधरी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम लिखे ज्ञापन की प्रति उपखण्ड अधिकारी को सौंपी।
विधायक चौधरी के नेतृत्व में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाजपा शहर मंडल कार्यालय से जुलुस के प्रदेश सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पंहुच ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बढ़े हुए बिजली के बिल से त्रस्त आम जनता, ििटिड्डयो द्वारा फसलों को चौपट करने से हुए नुकसान का जायजा नहीं कराने, पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार का वेट कम नहीं किए जाने, बढ़ते हुए अपराधों का ग्राफ से त्रस्त जनता, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं के साथ किए गए छलावे, बंद पड़े पंचायत राज के कार्य त्रस्त किसान और ग्रामवासी, गौशालाओं का अनुदान कम करने पर, कोरोना में राज्य सरकार का प्रबंधन फेल रहने, भामाशाह योजना को बंद करने, आयुष्मान योजना लागू नहीं करने, अन्नपूर्णा योजना को बंद कर एक परिवार को खुश करने के लिए योजना का नाम बदलने और वर्तमान समय में अतिवृष्टि से मूंग उड़द तिल एवं अन्य फसलों को चौपट होने के कारण किसानों को हो रहे नुकसान की गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा गया ।
इस दौरान शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, पूर्व जिला मंत्री नरेंद्र कुमार जैन, रामचरण चौधरी मंडल अध्यक्ष पचेवर, मदन लाल सैनी मंडल अध्यक्ष लावा, रमेश वैष्णव मंडल अध्यक्ष लांबाहरिसिंह, पालिका उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम सैनी, माधु चौधरी, गणेश चौधरी, रोडू लाल चौधरी, हनुमान गुर्जर, गजराज सिंह सरपंच किरावल, बालाबस चौधरी, जिला मंत्री रेखा गणेश टेलर, तारा सैनी, नारायण सिंह आमली, सुखलाल चौधरी, श्रीराम चौधरी, रूप नारायण मीणा, राम प्रसाद वर्मा, रमाकांत पटेल,नोरत बिलवाल, चंद्र प्रकाश नायक, विनय जैन एडवोकेट, दिनेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
Published on:
08 Sept 2020 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
