
महिला मेट को दिया मनरेगा कार्यों का प्रशिक्षण
नटवाड़ा. ग्राम पंचायत देवली-भांची में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत पूरा काम पूरा दाम विशेष अभियान के अंतर्गत मंगलवार को सरपंच कमलेश वर्मा की अध्यक्षता में मनरेगा के महिला मेट का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मेट को उनके कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व की जानकारी दी गई।
मनरेगा के कनिष्ठ अभियंता श्रीयंश ने शिविर में महिला मेट को नाप-चौप करना, श्रमिकों की उपस्थिति भरना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। मेटों को मनरेगा कार्यस्थल पर श्रमिकों के लिए छाया, पानी, चिकित्सा एवं सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
शिविर में श्रमिकों के जॉब कार्ड जारी करने, श्रमिकों के रोजगार के लिए प्रपत्र 6 भरवाने, प्राप्ति रसीद देने, श्रमिक को ग्रुप टास्क अनुसार कार्य करवाने सहित कुल 11 कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी हमीमु्द्दीन शेख, एलडीसी आरिफ ा परवीन, पंचायत सहायक महेन्द्र सैनी, महिला मेट सलोचना देवी, राजंती देवी, पूजा, प्रीति, रातवंषी, सुनिता, प्रियंका सहित अनेक महिला मेट मौजूद थी।
दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल व व्हील चेयर की वितरित
देवली. शहर में जनसेवा समिति द्वारा विगत दिनों लगाए दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर में नामजद वंचित दो युवकों को ट्राई साइकिल एवं एक महिला को व्हील चेयर का वितरण मंगलवार को जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित समारोह में किया गया।
तहसील परिसर स्थित पेंशनर भवन पर आयोजित ट्राई साइकिल एवं व्हील चेयर वितरण समारोह में उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल, तहसीलदार सर्वेश्वर निम्बार्क, जन सेवा समिति अध्यक्ष नवल मंगल, राजेन्द्र जिंदल, घीसालाल टेलर, कन्हैयालाल लूनीवाल, नाथूलाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
16 Dec 2020 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
