22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खनन का खेल : वन नाके के पास पहाड़ का चीर हरण

वन विभाग के पहाड़ी क्षेत्र में नाके के पास जेसीबी से खनन किया जा रहा है। कस्बे के पास हरिपुरा, गैरोंटा, चारनेट, भोजपुरा, बिनजारी, फु लेता, झालरा पहाड़ी क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध खनन चल रहा है।

2 min read
Google source verification
Mining game

टोंक. नगरफोर्ट वन विभाग क्षेत्र के नाके के पास किया जा रहा खनन।

नगरफोर्ट. वन विभाग के पहाड़ी क्षेत्र mountainous areas में नाके के पास जेसीबी से खनन Mining from JCB किया जा रहा है। कस्बे के पास हरिपुरा, गैरोंटा, चारनेट, भोजपुरा, बिनजारी, फु लेता, झालरा पहाड़ी क्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध खनन Illegal mining indiscriminately चल रहा है।

read more : राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर छात्रों का किया सम्मान

अवैध खननकर्ता दिनदहाड़े Miners daylight जेसीबी मशीनों से खनन कर रहे हैं। इन खनन स्थल पुलिस थाने से महज 5 किलोमीटर के दायरे में है। और वन विभाग की चौकियां खनन स्थल से सटी Outposts adjoining the mining site हुई है।


वन विभाग ने इन चौकियों पर वन क्षेत्र देखरेख के लिए कर्मचारी भी नियुक्त कर रखे हैं। इन खनन क्षेत्रों से तडक़े व सुबह दर्जनों ट्रैक्टर ट्रॉली पत्थरों से भर कर निकल कर कस्बे में खाली हो जाती हैं। इस बीच कस्बे में बने पुलिस थाना महज नाम का साबित हो रहा है।

read more : धर्मसभा में संत मदनमोहन ने कहा,धर्म का पालन कर मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए राम

राजमहल. कस्बे में बुधवार रात को राजमहल के पास संथली Santali near Rajmahal सडक़ मार्ग व देवली सडक़ मार्ग से बजरी भरने आए व बजरी भरकर गुजरते Passing through gravel कुल छह ट्रकों को जब्त किया है।

दूनी थानाधिकारी बाबूलाल टैपन ने बताया कि बुधवार रात को टोडारायसिंह थाना क्षेत्र के बोटूंदा गांव में काफी संख्या में ट्रक बजरी भरने आने की सूचना मिली थी, जि सपर नायब तहसीलदार देवली देवली थाना अधिकारी, पोल्याडा पुलिस चौकी प्रशासन ने राजमहल के संथली सडक मार्ग, देवली सडक़ मार्ग पर नाकाबंदी की गई।

जिसमें पांच ट्रक बजरी भरने के लिए आए व एक ट्रक बजरी भरकर गुजरता हुआ मिला, जिन्हें जब्त कर पोल्याडा चौकी में खड़ा किया गया है। बुधवार रात को निर्वतमान जिला कलक्टर टोंक आरसी ढेनवाल के स्थानांतरण को लेकर टोंक में विदाई पार्टी का आयोजन था, जिसमें अधिकांश अधिकारी विदाई पार्टी में शामिल होने गए थे।

read more : टोंक नगर परिषद चेयरमैन पति के साथ मारपीट का मामला, लोगों ने बाइक रैली निकाल जताया विरोध, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

इसकी भनक बजरी माफिया को लग गई। इसी का फायदा उठाकर लगभग सौ ट्रक बजरी भरने के लिए बोटूंदा गांव में पहुंच गए थे। पहली बार इतनी संख्या में बजरी भरने आए ट्रकों की सूचना ग्रामीणों ने एसआईटी के उच्चाधिकारियों के साथ ही पुलिस अधीक्षक टोंक को भी दूरभाष पर दी गई।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राजमहल के सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन टीम के आने की भनक पहले की बजरी माफिया को लग गई, जिससे कई ट्रक टीम के पहुंचने से पहले ही बजरी भरकर निकल गए। वही आधे से अधिक ट्रक इधर-उधर छुपा दिए गए । इसी हडक़ंप में संथली मार्ग व देवली मार्ग पर आधा दर्जन ट्रक पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग