राजनीतिक पेंच के चलते नहीं खुला कक्ष का ताला, अधिकारी नहीं दे पाए जवाब
राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा सामुदायिक चिकित्सालय में 8 लाख की लागत से नवनिर्मित मोर्चरी का मंगलवार को उद्घाटन विधायक हरीशचंद्र मीणा ने किया, लेकिन राजनीतिक पेंच के चलते विधायक डिजिटल एक्स्ट्रा मशीन का उद्घाटन नहीं कर पाए।
इस दौरान मीणा ने कहा कि उनियारा चिकित्सालय में कई कमियां चल रही थी। इसके अंदर एक कमी मोर्चरी की भी थी। इसके चलते कई बार दुर्घटनाग्रस्त या अन्य किसी कारण से किसी की भी मृत्यु हो जाने के बाद देर शाम पोस्टमार्टम नहीं करने के बाद उसके शव को एक कमरे में ही रखा जाता था, लेकिन पुख्ता मोर्चरी नहीं थी।
चिकित्सकों एवं उनियारा की जनप्रतिनिधियों की ओर से बार-बार की गई मांग के चलते उनियारा चिकित्सालय में विधायक कोटे से 8 लाख की लागत से मोर्चरी का निर्माण कराया गया। इसका सोमवार की शाम को विधायक ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान वहां पालिका अध्यक्ष मोनिका गुर्जर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कमरुद्दीन खान, पूर्व पार्षद राधेश्याम मेरोठा,उप प्रधान जगदीश बैरवा,प्रधान प्रतिनिधि गुलाबचंद मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेश गुर्जर सहित अन्य कहीं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अधिकारी बगले झांकते नजर आए
उनियारा चिकित्सालय में लाखों रुपए की लागत से आई डिजिटल एक्स्ट्रा मशीन का विधायक हरिश चंद्र मीणा को उद्घाटन कर जनता को समर्पित करना था, लेकिन राजनीतिक पेंच के चलते विधायक इसका उद्घाटन नहीं कर पाए।
जानकारी के अनुसार विधायक को डिजिटल एक्स्ट्रा मशीन का उद्घाटन करने के लिए उनियारा चिकित्सालय में पहुंचे, लेकिन कक्ष के ताला लटका रहा। चिकित्सा अधिकारी सहित चिकित्सक एवं अन्य सभी कर्मचारी इधर-उधर बंगले झांकते नजर आए।
जब उनसे ताले के बारे में पूछा तो सब ने इधर-उधर एक दूसरे के ऊपर टालमटोल कर दिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य कहीं चिकित्सक कार्यक्रम से दूरी बनाए रहे। इस बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रविंद्र खींची सहित अन्य उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों से बात कर पूछना चाहा तो सभी ने इस बारे में जानकारी होने से मना कर दिया। (एस)