टोंक

बीसलपुर की झोली में मानसून का तोहफ़ा, दो दिन में बूंदों ने रचा चमत्कार, डेम अब छलकने से इतना दूर

जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के छलकने का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। डेम में पानी की तेज हुई आवक से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में डेम छलकने की खुशखबर भी मिलने वाली है। डेम में दो दिन में 19 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है।

2 min read
Jul 16, 2025
बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने के नजदीक, पत्रिका फोटो

Bisalpur Dam: जयपुर,अजमेर और टोंक जिले की लाइफ लाइन बीसलपुर डेम के छलकने का काउंटडाउन अब शुरू हो गया है। डेम में पानी की तेज हुई आवक से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में डेम छलकने की खुशखबर भी मिलने वाली है। डेम में दो दिन में 19 सेंटीमीटर जलस्तर बढ़ा है वहीं ​त्रिवेणी संगम में पानी का बहाव हालांकि कुछ कम हुआ है। डेम में अब तक पूर्ण जलभराव क्षमता का 77 फीसदी पानी स्टोर हो चुका है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर यकीन करें तो आगामी दिनों में भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़ जिले व आसपास के भागों में भारी बारिश होने पर बीसलपुर डेम इस बार जुलाई में ही छलकने की प्रबल संभावना है।

जुलाई में ही ओवरफ्लो की उम्मीद

15 जुलाई 2024 को बीसलपुर डेम का जलस्तर 310.31 आरएल मीटर था वहीं त्रिवेणी में पानी का बहाव शून्य रहा था। बावजूद इसके डेम जमकर छलका। वहीं बुधवार सुबह डेम का जलस्तर 314.22 आरएल मीटर पर है जो पिछले साल की तुलना में करीब 4 मीटर अधिक है। आगामी दिनों में कई जिलों में भारी बारिश की आशंका मौसम विभाग जता रहा है ऐसे में इस बार जुलाई में ही बीसलपुर डेम ओवरफ्लो होने की प्रबल संभावना है।

अब तक सात बार बांध ओवरफ्लो

2004 में निर्माण के बाद पहली बार गेट खुले
2006 में दूसरी बार छलका बांध
2014 में तीसरी बार खोले गए गेट
2016 में भी बांध के खुले गेट
2019 में बांध के 17 गेट खोले
2022 में भी छलका बांध
2024 में सातवीं बार छलका डेम

अब तक डेम पर 463 मिमी बारिश

इस बार राजस्थान में दक्षिण पश्चिमी मानसून की दस्तक तय वक्त से पहले होने पर बीसलपुर डेम में पहली बार जून माह से ही पानी की आवक शुरू हो गई। बुधवार सुबह डेम का जलस्तर 314.22 आरएल मीटर को छू गया है। बीसलपुर डेम की पूर्ण जलभराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है। ऐसे में अब डेम छलकने से सिर्फ 1.28 मीटर दूर है। पिछले साल 15 जुलाई तक डेम पर 418 मिमी बारिश हुई वहीं डेम का जलस्तर 310.31 आरएल मीटर रिकॉर्ड किया गया था। जबकि इस साल अब तक 463 मिमी बारिश हो चुकी है।

बीते 7 दिन में अब तक इतना वाटर लेवल गेज

दिनांकअपस्ट्रीम लेवल/ मीटर मेंस्टोरेज %
16.07.2025 314.22 77.01
15.07.2025 314.21 76.83
14.07.2025 314.10 74.87
13.07.2025 314.03 73.63
12.07.2025 313.96 72.38
11.07.2025 313.94 72.02
10.07.2025 313.92 71.66

ये भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: राजस्थान में जहां कभी पड़ता था सूखा, वहां हो रहे बाढ़ के हालात, CEEW की रिपोर्ट में आया सामने

Published on:
16 Jul 2025 08:06 am
Also Read
View All

अगली खबर