31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक में झमाझम बारिश का इंतजार, 30 में से 15 बांध अभी रीते, अब सावन से आस

प्रदेश में मानसून की दस्तक को पखवाड़ा बीत चुका है। लेकिन जिले में मौसम का मिजाज देख किसान भी चिंतित हैं।

2 min read
Google source verification
Chandla dam

टोंक. पर्याप्त बारिश के अभाव में खाली पड़ा चंदलाई बांध।

टोंक. छितराई बारिश से जिले के अधिकांश बांध व तालाब रीते पड़े हैं। जबकि प्रदेश में मानसून की दस्तक को पखवाड़ा बीत चुका है। आलम यह है कि जिले के छोटे-बड़े 30 बांधों में से महज दर्जनभर में ही पानी की मामूली आवक हो पाई है।

मौसम का मिजाज देख किसान भी चिंतित हैं। हालाकि एक दिन बाद अब सावन शुरू होने से लोगों को झमाझम का इंतजार है। मौसम व कृषि विभागीय अधिकारी भी दावा कर रहे हैं कि जल्दी ही क्षेत्र मानसून की चपेट मेंं होगा।


जल संसाधन विभाग के अन्तर्गत आने वाले 30 व बीसलपुर परियोजना के चंदलाई, दाखिया व मोतीसागर बांध को भी अच्छी बारिश का इंतजार है।

जिले के माशी, गलवा, दौलतसागर, बिडोली, श्योदानपुरा, ठिकरिया, सहोदरा, सूंथड़ा, भानपुरा, मोहम्मदगढ़, संग्रामसागर, दूनीसागर, कुम्हारिया, हालोलाव कलमण्डा, भावलपुर केरवालिया, बोटूंदा आदि बांधों में अभी तक पानी की मात्रा शून्य हैं।

अन्य बांधों में भी बारिश के अभाव में पानी की मात्रा भी कम होती जा रही है। अच्छी बारिश के अभाव में किसान खरीफ की बुवाई में पिछड़ रहे हैं।


इनमें यह आया पानी
टोरड़ीसागर, गलवानिया, चांदसेन, पनवाड़सागर, थावला, रामसागर (लाम्बाहरिसंह), किरावलसागर, घारेड़ा, रामसागर(गनवर), ढीबरूसागर, माथोलाव, नासिरदा, मानसागर आदि बांधों में महज नाम मात्र का पानी आया है। जबकि दूदीसागर बांध में चादर चल रही है।


बांध का गेज स्थिर
राजमहल. बीसलपुर बांध के जलभराव क्षेत्र में गत एक सप्ताह से बारिश का दौर जारी रहने से बांध में पानी की आवक भी लगातार बनी हुई है। हालाकि उतना ही पानी पेयजल के लिए चले जाने के कारण बांध का गेज बिना किसी घटत बढ़त के स्थिर बना हुआ है।

बांध के नियंत्रण कक्ष के अनुसार बुधवार सुबह बांध का गेज 309.37 आरएल मीटर दर्ज किया था, जो गुरुवार सुबह तक 309.37 आरएल मीटर पर स्थिर रहा। इसी प्रकार जलभराव में सहायक त्रिवेणी के गेज में 20 सेमी की बढ़ोत्तरी होने के साथ ही गुरुवार को त्रिवेणी का गेज 1.30 मीटर पर चला। बांध क्षेत्र में बीते 24 घंटों के दौरान कुल एक एमएम बारिश दर्ज की गई है। वही सीजन की अब तक कुल 171एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

सर्वाधिक गलवानिया में तो कम टोडा में
रेनगेज स्टेशन बारिश (एमएम में)
माशी 350
निवाई 316
टोंक 199
पीपलू 239
पनवाड़ 252
नासिरदा 177
गलवा 244
गलवानिया 351
टोरड़ीसागर 260
चांदसेन 163
रामसागर 330
ठीकरिया 224
टोडारायसिंह 140
(स्रोत सिंचाई विभाग टोंक)

Story Loader