टोंक

मां ने दी किडनी , फिर भी नहीं बच पाया बेटा, पीडि़त परिवार की मदद को आगे आए लोग

इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा का 24 वर्षीय मनराज पुत्र सीताराम की दोनों किड़नियां खराब हो गई। करीब दो वर्ष से उसका टोंक, जयपुर में इलाज जारी था। वहीं करीब 20 दिन पहले मां संतरा ने एक किडऩी देकर जयपुर में उसका सफल ट्रांसप्लांट भी किया गया।  

less than 1 minute read
Aug 10, 2023
मां ने दी किडनी , फिर भी नहीं बच पाया बेटा, पीडि़त परिवार की मदद को आगे आए लोग

पीपलू. उपखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा में 24 वर्षीय युवक मनराज गुर्जर मां द्वारा दी गई किडनी ट्रांसप्लांट के बावजूद जिदंगी की जंग हार गया। बेटे के इलाज में पिता सीताराम की ओर से लाखों रुपए खर्च करने, मां संतरा द्वारा किडऩी ट्रांसप्लांट के लिए बावजूद मनराज की मौत से परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हालांकि मनराज की मौत के बाद स्थानीय लोगों के आह्वान पर मदद के लिए हाथ उठ रहे हैं। जवाली ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष रूपनारायण गुर्जर ने बताया कि बेटे के इलाज में पीडि़त करीब 10 लाख रुपए से अधिक के कर्ज में है। अब तक सोशल मीडिया पर किए गए आह्वान से करीब 1 लाख 10 हजार रुपए का सहयोग पीडि़त परिवार को मिला है। बुधवार को भामाशाह एवं समाजसेवी प्रहलादनारायण बैरवा ने मनराज के घर पहुंचकर पीडि़त पिता सीताराम व परिजनों को ढांढस बंधाते हुए 11 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि का चैक सौंपा है। इस दौरान घासीलाल चौधरी, मानङ्क्षसह मीणा, कंवरपाल बिधुड़ी, जीएसएसएस अध्यक्ष रूपनारायण गुर्जर, हनुमान डोई आदि मौजूद रहे।


दोनों किड़नियां हो गई थी खराब
इब्राहिमपुरा छोटा ठाठा का 24 वर्षीय मनराज पुत्र सीताराम की दोनों किड़नियां खराब हो गई। करीब दो वर्ष से उसका टोंक, जयपुर में इलाज जारी था। वहीं करीब 20 दिन पहले मां संतरा ने एक किडऩी देकर जयपुर में उसका सफल ट्रांसप्लांट भी किया गया। इसके बावजूद 6 अगस्त को मनराज की मौत हो गई। मनराज कृषि कार्य करते हुए परिवार को पाल रहा था। मनराज की शादी हो चुकी तथा एक 8 महीने का छोटा बच्चा है। वहीं एक छोटा भाई व बहन है जिनकी शादी नहीं हुई है। किड्नी ट्रांसप्लांट के बाद मां संतरा की भी बेटे मनराज की मौत के गम में तबियत सही नहीं है।

Published on:
10 Aug 2023 08:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर