13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लखपति से करोड़पति हुए मीणा, वर्ष 2009 में कुल सम्पति थी 55.25 लाख

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
namo-narayan-meena-a-millionaire-from-lakhpati

लखपति से करोड़पति हुए मीणा, वर्ष 2009 में कुल सम्पति थी 55.25 लाख

टोंक. टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी 10 साल में लखपति से करोड़पति हो गए हैं। वर्ष 2009 में उन्होंने जब इस सीट से नामांकन-पत्र दाखिल किया था तब उनकी कुल सम्पति 55.25 लाख रुपए थी।

वर्ष 2014 में जब वे दौसा सीट से प्रत्याशी बनाए गए तब उन्होंने नामांकन-पत्र के साथ ब्यौरा पेश किया था कि उनकी कुल सम्पति 3.66 करोड़ है। इस बार उनकी कुल सम्पति 4 करोड़ 56 लाख 40 हजार 598 है।

इसमें से कुल चल सम्पति एक करोड़ 72 लाख तथा कुल अचल सम्पति दो करोड़ 84 लाख 34 हजार है। उनके पास 13 लाख 25 हजार की कार, स्वयं के पास 10 ग्राम सोना, पत्नी के पास 1250 चांदी व 200 ग्राम सोना है।

मीणा के पास 22 बोर एक राइफल तथा 12 बोर की एक गन है। स्वयं के नाम 5.01 हैक्टेयर तथा पत्नी के नाम 13.3 बीघा जमीन है।


नमोनारायण मीणा ने नामाकंन भरा

टोंक. लोकसभा आमचुनाव-2019 में टोंक-सवाईमाधोपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नमोनारायण मीणा ने जुलूस के साथ नामाकंन पेश किया। जुलूस में समर्थकों की भीड़ उमड़ी।

आतिशबाजी व नारे लगाते हुए नमोनारायण मीणा के समर्थक कलक्ट्रेट पहुंचे। जहां नमोनारायण मीणा ने जिला निर्वाचन अधिकारी आर. सी. ढेनवाल को नामांकन-पत्र प्रस्तुत किया।

उनके साथ देवली-उनियारा विधायक हरीश मीणा, निवाई विधायक प्रशांत बैरवा, अभाव अभियोग के प्रदेश सहसंयोजक सऊद सईदी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी आदि भी थे।


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग