3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SDM Thappad Kand: नरेश मीणा की कोर्ट में हुई पेशी, अदालत ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा

कोर्ट ने नरेश मीणा को भेजा न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार 15 नवंबर को निवाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Suman Saurabh

Nov 15, 2024

Naresh Meen

SDM को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार 15 नवंबर को निवाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। कोर्ट ने नरेश मीणा को भेजा न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। नरेश मीणा अगले 14 दिनों तक न्यायिक हिरासत में रहेगा। इस दौरान पुलिस उससे घटना के संबंध में पूछताछ करेगी।

ऐसे हुई नरेश मीणा की गिरफ्तारी

दरअसल, यह पूरा वाकया तब हुआ जब 13 नवंबर को राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों के लिए मतदान चल रहा था। इस दौरान देवली-उनियारा सीट के अंतर्गत आने वाले समरावता गांव के ग्रामीणों ने कुछ मांगों को लेकर मतदान का बहिष्कार कर दिया। इसकी जानकारी मिलने पर इस सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बात करने की कोशिश की। इस दौरान अपना आपा खोते हुए नरेश मीणा ने मौके पर तैनात एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। कुछ ही देर में इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस पर नरेश मीणा को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ गया। मतदान खत्म होने के बाद देर शाम पुलिस नरेश मीणा को गिरफ्तार करने समरावता गांव पहुंची। जहां नरेश मीणा के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प शुरू हो गई। कुछ ही देर बाद आगजनी और पथराव की घटनाएं भी सामने आईं। इस घटना के अगले दिन पुलिस ने नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

जेल में फर्श पर सोते हुए नरेश मीणा की तस्वीर वायरल

गिरफ्तारी के बाद नरेश मीना की जेल में फर्श पर सोते हुए फोटो वायरल हो गई है। सोशल मीडिया पर सामने आई तस्वीर में फर्श पर सोते हुए दिखाई दे रहा है। यह तस्वीर किसी ने सेल के बाहर से की है। बता देें कि आज पेशी के दौरान नरेश मीणा को कोर्ट परिसर में नहीं ले जाया गया। पुलिस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उन्हें कोर्ट में पेेश किया। पुलिस की मांगों के अनुसार कोर्ट ने उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें : टोंक हिंसा पर पहली बार बोले सचिन पायलट, मामले को लेकर सरकार के रवैये पर उठाए सवाल; जानें क्या कहा


बड़ी खबरें

View All

टोंक

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग