
टोंक SC-ST कोर्ट के बाहर नरेश मीणा
Naresh Meena News: देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुए थप्पड़ कांड में निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा की सोमवार को चार्ज बहस को लेकर पेशी नहीं हो पाई। कोर्ट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच नरेश मीणा को बूंदी जेल ले जाया गया। कोर्ट से बाहर आते समय नरेश मीणा ने मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री को अपना वादा याद दिलाया। साथ ही उन्होंने टोंक जेल में अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए है।
नरेश मीणा ने कहा कि 'मुख्यमंत्री ने जो वादा किया था, उसे निभाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने 23 मार्च को छुड़वाने के लिए कहा था। टोंक जेल में हथियार थे, मेरी जान को खतरा था, इसलिए मैं टोंक जेल से बूंदी जेल शिफ्ट हुआ हूं।' वहीं, नरेश मीणा के समर्थकों का कहना है कि आगामी तारीख 9 मई तक जमानत नहीं होती है तो 15 मई को जयपुर शहीद स्मारक पर आंदोलन किया जाएगा।
नरेश मीणा को आज भी जमानत नहीं मिल पाई। दरअसल, SC-ST कोर्ट में ट्रांसफर होकर आने वाले नए जज ने आज भी कार्यभार नहीं संभाला। जिसके कारण नरेश मीणा के खिलाफ नगरफोर्ट थाने में दर्ज केस नंबर 166 (SDM को थप्पड़ मामला), 167 (आगजनी, तोड़फोड़ मामला) के आरोपों पर चार्ज बहस नहीं हो सकी। इसके लिए कोर्ट से 9 मई की तारीख दी गई है।
समरावता में पिछले साल 13 नवंबर को मालपुरा SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारने के मामले में नरेश के खिलाफ नगरफोर्ट थाने मामला दर्ज है। पुलिस ने नरेश मीणा पर जानलेवा हमले की धारा लगाई है। इसको लेकर नरेश मीणा के वकील ने SC-ST कोर्ट में चार्ज बहस कर चुके है। इस मामले में 23 अप्रैल को चार्ज बहस पूरी हो चुकी है।
Updated on:
05 May 2025 03:42 pm
Published on:
05 May 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
