टोंक

दूदू को जिला बनाकर मालपुरा से किया धोखा, राजनीतिक दलों को एक होकर बुलंद करनी होगी आवाज

मालपुरा को जिला बनाने व मालपुरा को अन्य जिलों में जाने से बचाने के लिए डाक बंगले में विधायक कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में आमजन की बैठक बुलाई गई। बैठक में विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मालपुरा के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मालपुरा से छोटे दूदू को जिला बनाकर क्षेत्र के साथ धोखा किया है।

2 min read
Mar 20, 2023
दूदू को जिला बनाकर मालपुरा से किया धोखा, राजनीतिक दलों को एक होकर बुलंद करनी होगी आवाज

मालपुरा. मालपुरा को जिला बनाने व मालपुरा को अन्य जिलों में जाने से बचाने के लिए डाक बंगले में विधायक कन्हैयालाल चौधरी की अध्यक्षता में आमजन की बैठक बुलाई गई। बैठक में विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने आह्वान करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने मालपुरा के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए मालपुरा से छोटे दूदू को जिला बनाकर क्षेत्र के साथ धोखा किया है।


उन्होंने कहा कि मालपुरा के कुछ चुङ्क्षनदा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के निवेदन पर मालपुरा को केकड़ी में जोडऩे की सिफारिश होने से मालपुरा के टुकड़े होने पर कोई नहीं बचा सकता। उन्होंने कहा कि दूदू वर्तमान में केवल पंचायत समिति मुख्यालय है वो भी कुछ समय पूर्व ही बना है।

अन्यथा इससे पहले तक केवल ग्राम पंचायत मुख्यालय ही था। ग्राम पंचायत से सीधा जिला बनाया जाना किसी के गले नहीं उतर रहा है। दूसरी ओर मालपुरा जिले का सबसे पुराना उपखण्ड है। वर्तमान में यहां पर अतिरिक्त जिला कलक्टर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित जलदाय व सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के अधिशासी अभियन्ता कार्यालय चल रहे हैं।

ऐसे में जिला बनने में सबसे पहला हक मालपुरा का बनता है जो नहीं मिला। लेकिन यह हक सब के सहयोग से लेकर ही रहेंगे। विधायक के सम्बोधन से पूर्व कई भाजपाइयों ने हूंकार भरी और विधायक कों मालपुरा के हक की लड़ाई में तन मन धन से सहयोग का भरोसा दिया। इसके लिए मालपुरा को अन्य जिलों में जाने से रोकने के लिए सभी राजनीतिक दलों को एक होकर आवाज बुलंद करनी होगी।

उन्होंने अन्य छोटे-छोटे स्थानों को जिला बनाने व मालपुरा को जिला बनाने पर न्यायालय की शरण लेने की भी बात कही। विधायक चौधरी ने कहा कि दो दिन बाद सभी राजनीतिक दलों व सभी सामाजिक संगठनों की बैठक बुलाई जाएगी तथा मालपुरा को बचाने के लिए मालपुरा बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया जा कर आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी। बैठक का संचालन शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोकचन्द जैन ने किया।

Published on:
20 Mar 2023 08:49 pm
Also Read
View All

अगली खबर