8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News: शादी के बाद नवदंपति हेलीकॉप्टर से आए घर, देखने के लिए उमड़ी भीड़

Tonk News Today: विवाह के बाद नव विवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने घर आया। यह वाकया आमजन के लिए कौतूहल का विषय बना गया।

less than 1 minute read
Google source verification

टोंक

image

Suman Saurabh

Dec 07, 2024

newly married couple came home by helicopter After marriage in Tonk rajasthan
Play video

हेलिपेड पर परिवार के साथ नवदंपति। Photo: Patrika

निवाई/ टोंक। राजस्थान समेत पूरे देश में शादियों का सीजन चल रहा है। इस दौरान नवविवाहित जोड़े चाहते हैं कि उनकी शादी यादगार रहे। ऐसे में शादियों को कई तरह से यादगार बनाया जाता है। इनमें शादी के कार्ड की खास डिजाइन, डेस्टिनेशन वेडिंग, बारातियों के जाने का खास तरीका आदि शामिल हैं। ऐसा ही एक तरीका अपनाकर टोंक जिले के निवाई के नवविवाहित जोड़े ने अपनी शादी को यादगार बना दिया है।

दरअसल, शहर में विवाह के बाद नव विवाहित जोड़ा हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने घर आया। यह वाकया आमजन के लिए कौतूहल का विषय बना गया। हेलीकॉप्टर में सवार होकर आए दूल्हा और दुल्हन को देखने के लिए हेलिपेड पर कई लोग एकत्रित हो गए। नव विवाहित जोड़े की फोटोज और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिससे शहरवासियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि पुत्र की खुशी से बड़ी खुशी और कुछ नहीं हो सकती। शादी कन्या व कलश के साथ संपन्न हुई। जिससे आमजन में शादी में कन्या व कलश के लिए प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ें : Love Story: राजस्थानी युवक को विदेशी मैम से हुआ प्यार, सरहद पार से लाकर गांव में रचाई शादी