15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टोंक

भ्रष्टाचार व नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर कोई समझौता संभव नहीं: पायलट

गत दिनों आलाकमान के सामने हुई वार्ता में ये मुद्दे उठाए थेराज्य सरकार की ओर से कार्रवाई का इंतजारटोंक. विधायक सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार व नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर कोई समझौता संभव नहीं है। चाहे मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं। दिल्ली में गत दिनों आलाकमान के सामने हुई वार्ता में ये मुद्दे उठाए थे। इस मामले में राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

May 31, 2023

भ्रष्टाचार व नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर कोई समझौता संभव नहीं: पायलट
गत दिनों आलाकमान के सामने हुई वार्ता में ये मुद्दे उठाए थे
राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई का इंतजार
टोंक. विधायक सचिन पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार व नौजवानों के भविष्य के मुद्दे पर कोई समझौता संभव नहीं है। चाहे मैं किसी पद पर रहूं या ना रहूं। दिल्ली में गत दिनों आलाकमान के सामने हुई वार्ता में ये मुद्दे उठाए थे। इस मामले में राज्य सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

पायलट ने बुधवार को यहां पत्रकार वार्ता के दौरान ये बात कही। उन्होंने 15 मई को जयपुर में इन मुद्दों दिए अल्टीमेटम के बारे में कहा कि राज्य सरकार 31 मई तक कार्रवाई करें। महीना खत्म होने को है। हम सरकार की ओर कार्रवाई का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जनता के स्तर पर जो मुद्दे उठाएं, वे हवाई बातें नहीं है। मैं उन पर आज भी कायम हूं। कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और हम सब भ्रष्टाचार को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं कर सकते। कांग्रेस ने हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित किया है। लेकिन नौजवानों के लिए जो नाइंसाफी हुई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को लेकर मैं समझौता नहीं करूंगा।

आगे क्या करेंगे के सवाल पर नहीं बोले…
राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई नहीं किए जाने पर क्या कदम उठाएंगे इस सवाल पर पायलट ने कहा कि इस बारे में देखेंगे। इसके अलावा वे आगामी रणनीति के बारे में कुछ नहीं बोले।

टोंक से चुनाव लड़ने का संकेत
पायलट दिल्ली में पार्टी नेताओं की मौजूदगी में अशोक गहलोत से हुए समझौते के बाद बुधवार को पहली बार जनता के बीच टोंक के ग्रामीण दौरे रहे थे। इस दौरान पायलट ने क्षेत्र में विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि जो ऐसे कुछ लोग हैं, जो तरह-तरह की बातें करते हैं, चुनाव में आएंगे। कई तरह के वादे करेंगे। लेकिन मैं कहता हूं कि जनता को ऐसे लोगों की बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आपका मेरा सम्बन्ध अटूट है। ये हमेशा रहेगा।

नौजवानों के साथ धोखा गलत
भूतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में जो भ्रष्टाचार हुआ, लूट मची उसको लेकर मैंने और गहलोत ने कई बार सामने रखा था कि प्रभावी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नौजवान शहरों में रहकर दिनरात पढ़ाई करते हैं और फिर उनके साथ धोखा होता है, वो गलत है। उन्होंने कहा कि आरपीएससी में कई पद खाली है। मापदंड तय कर उसे बेहतर बनाया जा सकता है।

युवाओं को आगे आना होगा

सचिन पायलट ने कहा कि युवाओं को भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार की आवाज उठाता है। उसका विरोध होता है। आवाज उठाने वालों को नुकसान का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन युवा इस डर से पीछे नहीं हटे। बल्कि देश और प्रदेश में बदलाव करना है तो उन्हें संगठित होकर आगे बढऩा होगा।

शहर में पार्क की सख्त जरूरत

सभा के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि टोंक में सिटी पार्क की सख्त जरूरत है। शहर में सिटी पार्क बनाने के लिए एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृति जारी की जाएगी। इसमें और राशि की जरूरत पड़ी तो वो भी दिलाई जाएगी। ताकि शहर के लोग सुबह-शाम उसमें घूम सके।

परिजनों से की मुलाकात

सभा से पहले सचिन पायलट गेदिया गांव और बाद में धन्नातलाई स्थित मृतक के परिजनों से मुलाकात की। रेल लाओ संघर्ष समिति अध्यक्ष अकबर खान ने उन्हें हादसे का स्थान और परिजनों के बारे में जानकारी दी। सचिन पायलट ने हर सम्भव मदद करने का भरोसा दिलाया। इससे पहले अकबर खान ने पायलट का स्वागत किया।

सीज होने लगे हैं डबल इंजन

सचिन पायलट ने कहा कि उन्होंने दौरे के दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की है। क्षेत्र में सडक़ों का जाल और चहुंमुखी विकास का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि लोगों को बार-बार धोखा नहीं दिया जा सकता। भाजपा का नारा है कि डबल इंजन की सरकार बनेगी तो ज्यादा विकास होगा। लेकिन कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन वाली भाजपा की पोल खुल गई। अब डबल इंजन सीज होने शुरू हो गए हैं।

विपक्ष कमजोर, इसलिए आ रहे मोदी

पायलट ने कहा कि राजस्थान में बहुल होने के बावजूद भाजपा का विपक्ष कमजोर है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार राजस्थान आ रहे हैं। प्रदेश में भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा विपक्ष की भूमिका नहीं निभा रही है। ऐसे में मोदी आ रहे हैं। अब जनता भाजपा से उम्मीद खो चुकी है।