21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं हो…रुकवाया कार्य

जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं हो...रुकवाया कार्य टोंक. मालपुरा से लांबाहरिसिंह जाने वाले स्टेट हाइवे 101 अजमेर सीमा से मालपुरा तक चल रहा डामरीकरण कार्य को विधायक एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बुधवार को बागड़ी गांव के निकट चल रहे कार्य को एक बार फिर वापस रुकवा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि सडक़ का कार्य तभी शुरू होगा, जब टोंक जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं होकर अजमेर सीमा में ही टोल का निर्माण हो।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Rakesh Verma

May 25, 2023

जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं हो...रुकवाया कार्य

जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं हो...रुकवाया कार्य

जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं हो...रुकवाया कार्य

टोंक. मालपुरा से लांबाहरिसिंह जाने वाले स्टेट हाइवे 101 अजमेर सीमा से मालपुरा तक चल रहा डामरीकरण कार्य को विधायक एवं क्षेत्र के ग्रामीणों ने बुधवार को बागड़ी गांव के निकट चल रहे कार्य को एक बार फिर वापस रुकवा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि सडक़ का कार्य तभी शुरू होगा, जब टोंक जिले की सीमा में टोल निर्माण नहीं होकर अजमेर सीमा में ही टोल का निर्माण हो।

बालाजी कंस्ट्रक्शन किशनगढ़ की ओर से सुबह लांबाहरिसिंह बागड़ी गांव के बीच सडक़ को खोदकर नई सडक़ बनाने का कार्य चल रहा था। जहां ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया।

विधायक को मौके पर बुलाकर कार्य को एक बार फिर रुकवा दिया। आंदोलन की चेतावनी दी मौके पर विभाग के अधिकारी बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मचारियों की ओर से वार्तालाप में विधायक व ग्रामीणों ने बताया कि लिखित में लिखकर दे दो की टोल अजमेर सीमा में ही लगेगा। फिर डामरीकरण का कार्य शुरू कर दो।

विधायक का कहना है कि जबरन अच्छी सडक़ को खोदकर कुछ डामरीकरण करके टोल लगाने का प्रयास कर रहे हैं। अगर फिर भी टोल बनेगा तो उसका व्यापक स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा। जिसके बाद अधिकारी कर्मचारियों ने कार्यों को बंद कर दिया। तीसरी बार विरोध किया अजमेर मालपुरा स्टेट हाइवे 101 पर पीपीपी मोड़ पर 7 मीटर सडक़ के नवीनीकरण व टोल निर्माण का कार्य को तीसरी बार विरोध कर रुकवाया गया है।

उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा 5 दिसंबर को लांबाहरिसिंह से बागड़ी मालपुरा की ओर 6 किलोमीटर सडक़ डामरीकरण एवं टोल निर्माण शुरू करवाया था तब भी विधायक ने कार्य को रुकवा दिया था। टोल नहीं लगने को लेकर मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखा था।

दूसरी बाहर 26 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन कर अडुस्या गांव के निकट बन रहे टोल को रुकवाया गया था। इस मौके पर विधायक कन्हैया लाल चौधरी, नंदलाल गुर्जर, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र वैष्णव, आईटी सेल सरपट भैया, जगदीश जाट बागड़ी, अशोक गुप्ता, प्रधान सीआर, सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे । फोटो: एमपी2505सीजी: मालपुरा रोड निर्माण कम्पनी के कर्मचारियों से वार्ता करते