
अनसेफ घोषित किए पुराने बनास पुल पर वाहन लेकर गुजरते चालक।
बनास नदी पर बने पुराने फ्रेजर पुल को अनसेफ घोषित किए जाने के बाद भी इस पर वाहनों की आवाजाही हो रही है।
जिले में दो दिन की हुई बरसात के बाद बनास में पानी की आवक जारी है। जयपुर कोटा मार्ग पर एक ओर मां वैष्णों देवी मंदिर के पास स्थित नए पुल ओर दूसरी ओर पुराने बनास पुल के लगभग दोनों पाट पर पानी दौड़ रहा है। सूखी पड़ी बनास में अब पानी नजर आ रहा है। पुराने पुल पर बनास में पानी देखने के लिए लोगों की आवाजाही भी हो रहा है। लेकिन पुराने पुल को विभाग की ओर से अनसेफ घोषित कर रखा है।
यहां पर किसी प्रकार के हादसेे ना हो इसलिए प्रशासन ने पुल पर आवागमन रोकेने के लिए दोनों ओर पक्की दीवार का निर्माण भी करवाया था। लेकिन समाज कंटकों ने इन दिवारों को तोड़ दिया। जिससें पुल पर पैदल ही नही दुपहिया वाहन भी धड़ल्ले से दौड रहे है। जो कभी भी बड़ा हादसा बन सकता है।
बरसात के दिनों में बनास में पानी की खबर लगते है टोंक ही नही बल्कि प्रदेश भर से यहां पर लोग सैर सपाटे के लिए आते है। पुल पर सल्फी ओर रील बनाने के लिए लोगों में होड मची रहती है। ऐसे में पुल पर भारी भीड़ भी जमा हो जाती है।
कई युवा पुल से नदी में छलांग लगाकर गोते लगाते है। जिससे भी कई की मौत हो चुकी है। अनजाने में जो लोग नदी में नहाने के लिए उतर जाते है उनमें से कई लोग डूब कर मौत के मुंह में जा चुके है।
यहां पर हर साल पानी में डूबने से हादसे होते रहते है। लेकिन फिर भी लोग सबक नही लेते ओर पानी के बीच नहाने ओर मस्ती के लिए नदी में उतर जाते है।
Published on:
08 Jul 2024 04:28 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
