6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Elections 2023: पहले दिन टोंक की चारों विधानसभा में किसी ने भी नही किया नामांकन दाखिल , आरओ करते रहे इंतजार

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए विधिवत अधिसूचना सोमवार को जारी हो गई। इसके साथ ही नामांकन-पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले दिन जिले में महज नामांकन पत्र का ही वितरण हुआ। टोंक, निवाई, मालपुरा व देवली-उनियारा में एक भी नामांकन पेश नहीं किया गया।    

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Elections 2023: पहले दिन टोंक की चारों विधानसभा में किसी ने भी नही किया नामांकन दाखिल , आरओ करते रहे इंतजार

Rajasthan Assembly Elections 2023: पहले दिन टोंक की चारों विधानसभा में किसी ने भी नही किया नामांकन दाखिल , आरओ करते रहे इंतजार

राजस्थान विधानसभा चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में एक भी नामांकन पत्र पेश नहीं किया गया। जबकि नामांकन पत्र का ही वितरण किया गया। सर्वाधिक टोंक में 13 नामांकन पत्र का वितरण किया गया। जबकि उनियारा में आठ नामांकन पत्र विक्रय हुएा। वहीं निवाई और मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में 3-3 नामांकन पत्र का वितरण किया गया।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी टोंक कपिल शर्मा बताया कि सोमवार शाम 4 बजे तक 13 नामांकन पत्रों का वितरण किया गया। इसमें से 05 प्रत्याशियों ने अमानत राशि जमा करवाई। लेकिन किसी भी राजनीतिक दल व स्वतंत्र प्रत्याशी की ओर से कोई भी नामांकन दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत नहीं किया है।


स्थिति नहीं साफ, फिर बदलेगा माहौल:

नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन तक अभी भी कई जगह भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। कांग्रेस ने टोंक व देवली-उनियारा में तथा भाजपा ने मालपुरा व देवली-उनियारा में प्रत्याशी की घोषणा की है। ऐसे में देवली-उनियारा में तो स्थिति साफ हो गई। लेकिन अभी भी टोंक, मालपुरा व निवाई में प्रत्याशियों को लेकर घमासान है। नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक होने पर चर्चाओं का दौर भी जारी है।

मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में तीन प्रत्याशियों ने खरीदे पर्चे, भरे नहीं

प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर सोमवार को नामांकन प्रस्तुत करने का कार्य शुरू हुआ। पहले दिन 3 प्रत्याशियों की ओर से 3 नामांकन फार्म लिए गए। एक भी प्रत्याशी की ओर से अपना नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार नामांकन प्रक्रिया का कार्य शुरू हो गया है। प्रत्याशियों की ओर से 6 नवम्बर तक दोपहर 3 बजे तक नामांकन प्रस्तुत कर जमा करवाने का अंतिम दिवस रहेगा। 5 नवम्बर को रविवार के अवकाश के दिन किसी भी प्रकार का नामांकन पत्र जमा नहीं किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 3 बजे तक निर्वाचन कार्यालय में नामांकन प्रस्तुत किए जा सकेंगे।

निवाई में दोनों दलों में गहन मंथन

भाजपा ने मालपुरा व कांग्रेस ने टोंक में प्रत्याशी घोषित किया है। वहीं निवाई में दोनों ही पार्टियों ने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। ऐसे में दोनों ही पार्टियां जीत को लेकर गहन मंथन कर रही है। समर्थक अपने प्रत्याशी को लेकर दावे ठोक रहे हैं। वहीं प्रत्याशी भी टिकट के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं।

उनियारा में एक भी नामांकन नहीं हुआ दाखिल, करते रहे इंतजार

विधानसभा के नामांकन दाखिल करने के लिए सोमवार से कार्य शुरू हो गया है। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोकचंद मीणा सहित सभी कार्मिक कार्यालय में बैठे रहे, लेकिन आठ नामांकन पत्र खरीदे। नहीं जमा कराया। सुबह से ही पुलिस एवं प्रशासन का जाप्ता वहां उपस्थित रहा। पुलिस उपाधीक्षक रोहित कुमार मीणा, सर्किल इंचार्ज छोटेलाल सहित सभी अधिकारी गण एवं कार्मिक व्यवस्थाओं में चाक चौबंद नजर आए। इस दौरान उपखंड कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी व कार्मिक प्रत्याशियों का इंतजार करते रहे।