
इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में आग की सूचना, सायरन बजाते हुए पहुंची गाडिय़ां
पचेवर. मलिकपुर गांव के खेतों से निकलने वाली इंडियन ऑयल की पाइप लाइन में अचानक आग लगने की सूचना से पुलिस व प्रशासनिक महकमे में हडक़ंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस टीम सहित सायरन बजाते हुए तीन दमकलें मौके पर पहुंची। बाद में पता चला कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा मॉकड्रिल करवाया जा रहा था। तब जाकर प्रशासन ने राहत की सांस ली। इससे लोगों में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका को लेकर कौतूहल बन गया।
एक-दूसरे से फोन पर जानकारी लेते दिखाई दिए। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के महाप्रबन्धक त्रिभुवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह करीब 8 बजे गार्ड दशरथ ङ्क्षसह पाइप लाइन पर गश्त कर रहा था। मलिकपुर गांव के पास खेतों से गुजर रही पाइप लाइन के किनारे ऑयल फैला देखा तो तत्काल सूचना सर्च दल के वरिष्ठ प्रबन्धक नेतराम मीणा को दी।
पाइप लाइन से रिसाव ऑयल तथा आग लगने की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना मिलने पर मालपुरा तहसीलदार सहदेव मंडा,थाना अधिकारी राजमल कुमावत, पटवारी हंसा चौधरी, कॉर्पोरेशन की टीम,एम्बुलेंस समेत तीन दमकलें मौके पर पहुंची। जहां पर मॉकड्रिल के दौरान लगाई गई आग पर तत्परता दिखाते हुए काबू पाया गया।
Published on:
18 Feb 2023 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
