30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानकी नवमी पर जिले में रहेगी सावों की धूम, सालिगराम एवं तुलसी के भी होंगे विवाह

जिलेभर में शनिवार को जानकी नवमी पर अबूझ सावों की धूम रहेगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। सम्मेलन में श्री सालिगराम एवं तुलसी का विवाह भी होगा।  

2 min read
Google source verification
जानकी नवमी पर जिले में रहेगी सावों की धूम, सालिगराम एवं तुलसी के भी होंगे विवाह

जानकी नवमी पर जिले में रहेगी सावों की धूम, सालिगराम एवं तुलसी के भी होंगे विवाह

टोंक. जिलेभर में शनिवार को जानकी नवमी पर अबूझ सावों की धूम रहेगी। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे। सामूहिक विवाह सम्मेलन होंगे वहां पर आयोजन समिति की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है। सम्मेलन स्थलों पर शुक्रवार को शादी पूर्व की कई रस्मों का आयोजन किया गया।
शनिवार को पाणिग्रहण संस्कार के आयोजन होंगे। टोंक में सेवा भारती समिति तत्वावधान में राम जानकी नि:शुल्क सर्व जातिय सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

सम्मेलन की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। सम्मेलन में श्री सालिगराम एवं तुलसी सहित 11 जोड़ों का विवाह होगा। इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में संत महात्माओं की मौजूदगी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन के साक्षी होगी। जिलाध्यक्ष बाबूलाल शर्मा ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

सम्मेलन के लिए पाणिग्रहण संस्कार मंडप, संत महात्माओं के लिए मंच, भोजन व्यवस्था सहित अतिथियों व वर वधु पक्षों के लिए आवास आदि की व्यवस्थाएं की गई है। संयोजक रोहिताश्व कुमावत ने बताया कि सबह 7 बजे वर- वधु का आगमन होगा।


सुबह 8 बजे गीता मन्दिर से वर-वधु की शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा का जगह-जगह विभिन सामाजिक, धार्मिक संगठनों आदि की ओर से तोरण द्वार बना करके पुष्प वर्षा करके स्वागत किया जाएगा। दोपहर सवा 12 बजे स्वागत तोरण व वरमाला का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में संत मनीषदास श्रीराम आश्रम पलेई, रामद्वार के संत कोमल राम, संत रामनिवास, संत रामजी दूधिया बालाजी, संत तुलसीदास रामदरबार ङ्क्षसधी मन्दिर होंगे।

मालपुरा. उपखंड़ के डिग्गी कस्बे में जाट समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के तत्वावधान में जानकी नवमी शनिवार को होने वाले जाट समाज के 20वे सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत हंसा देवी, अध्यक्ष शिवराज टांडी, रामेश्वरी देवी व प्रवक्ता मुकेश खादवाल ने गणेश पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ की। इस मौके पर संयोजक रामलाल बगडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष जगदीश टांडी, पूर्व अध्यक्ष छीतर ताखर, उम्मेद दगोलिया, कोषाध्यक्ष रामकरण बुगालिया उपस्थित थे।

इसी के साथ विवाह सम्मेलन की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देते हुए वर पक्ष की आवास व्यवस्था के लिए डिग्गी बस स्टैंड के सामने मीणा धर्मशाला को अवधपुरी बनाया। वधू पक्ष के लिए जाट धर्मशाला को जनकपुरी का रूप दिया गया। सम्मेलन में आने वाले समाज के लोगों की भोजन व्यवस्था जाट धर्मशाला में रहेगी। शनिवार सुबह सवा 6 बस स्टैंड डिग्गी से निकासी निकाली जाएगी।

इसके बाद तोरण एवं वरमाला का कार्यक्रम होगा। दोपहर सवा 12 जाट धर्मशाला में सभी वर वधु का पाणीग्रहण संस्कार होगा। आशीर्वाद समारोह में मुख्य अतिथि विधायक कन्हैया लाल चौधरी होंगे। राजस्थान जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील अध्यक्षता करेंगे। विवाह सम्मेलन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

Story Loader