लाम्बाहरिसिंह . चक्रवाती तूफान ‘डे’ के कारण रविवार को सुबह से रुक-रुक कर दिनभर रिमझिम बरसात होने से रास्ते तरबतर हो गए। तापमान में गिरावट आने से मौसम में ठंडापन हो गया। बरसात से ज्वार, बाजरा एवं मूंगफली की फसले गलने लगी हैं। कास्तकार खेतों में खड़ी तैयार फसल की कटाई कर घर लाने की तैयारी में जुटे हुए है, लेकिन बरसात से फसल में नुकसान होने से किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया। मूंग की फसल पर बारिश बरसने से फसल चौपट होने की कगार पर है।