टोंक

गड्ढे में जीप गिरने पर एक की मौत, दो घायल

बरोनी गांव में रात जीप पलटने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो जने गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।  

2 min read
Jan 01, 2023
गड्ढे में जीप गिरने पर एक की मौत, दो घायल

निवाई. बरोनी गांव में रात जीप पलटने से एक युवक की मौत हो गई तथा दो जने गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बरोनी थानाधिकारी हरिराम ने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे बरोनी में दादिया रोड पर एक जीप का संतुलन बिगड़ गया। इससे वह असंतुलित होकर सडक़ से उतरकर गड्ढे में जा गिरी।

इससे इरफान (29) पुत्र कादिर निवासी टोंक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं मोइन व मुस्ताक निवासी टोंक घायल हो गए। जिन्हें राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निवाई लेकर आए। इसके बाद मृतक के शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने घायलों तथा मृतक के परिजनों घटना की जानकारी दी। अस्पताल में दोनों की हालत चितांजनक होने के कारण चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया। शनिवार सुबह मृतक के परिजनों ने पुलिस को पोस्टमार्टम नहीं करवाने का प्रार्थना पत्र दिया। इसके बाद पुलिस ने बिना पोस्टमार्टम के ही शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।


- हादसे में बस में सवार 7 सवारियां घायल हुई

निवाई. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रॉयल्टी कर्मियों की ओर से बजरी वाहनों की जांच के लिए गुंसी में लगे बैरीकेडिंग पर शनिवार सुबह करीब 8 बजे हरियाणा रोडवेज की एक बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई। बताया जाता है कि तेज कोहरे के चलते बस चालक को ट्रेलर नजर ही नहीं आया। हादसे में बस में सवार 7 सवारियां घायल हुई, जबकि दर्जनभर से अधिक को हल्की चोटें आई हैं।

घायलों का निवाई के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इधर, हाईवे पर लगे नाकों को लेकर नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया। टोंक से गुजर रहे जयपुर—कोटा राजमार्ग पर 5 स्थानों पर नाके लगे हैं। इन दिनों घना कोहरा होने के कारण अलसुबह दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

ट्रेलर से टकरा कर डिवाइडर पर चढ़ी बस:

पुलिस ने बताया कि टोंक से जयपुर जा रही हरियाणा रोडवेज की बस गुंसी में रॉयल्टी नाके के पास खड़े ट्रेलर में पीछे से जा भिड़ी। सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सारस्वत घटनास्थल पर पहुंच गए। घायलों को एम्बुलेंस और स्थानीय लोगों ने निजी वाहनों से निवाई सीएचसी भेजा। यात्रियों ने बताया कि क्षेत्र में सुबह घना कोहरा था। बस पीछे से ट्रेलर में घुसी और अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई।

हादसे में यह हुए घायल: सदर पुलिस ने बताया कि हादसे में जिग्गी पुत्र काजी निवासी सोजत पाली, नवराज सिद्धू पुत्र जगजीत सिद्धू निवासी देवली, पवन गौतम पुत्र कुंजबिहारी, सौम्या पत्नी ललित गांधी पार्क टोंक, संतरा पत्नी महावीर जाट रूडकी रोहतक, दीपिका पत्नी सुरेंद्र सिंह निवासी चौसला डिग्गी, मनीष पुत्र तेजमल निवासी छान घायल हो गए। सभी को चिकित्सालय निवाई लेकर आए।

Published on:
01 Jan 2023 02:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर