
ओपीडी 2000 तो आईपीडी भी 250 के पार
टोंक. जिले के सबसे बड़े सआदत अस्पताल के मेडिकल वार्ड में क्षमता से दोगुना भर्ती मरीजों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन की ओर से एक डे-केयर सेन्टर शुरू किया गया है। इस सेन्टर में मरीज को दो से तीन घंटे तक उपचार कर राहत दी जाएगी। ऐसा होने से मेडिकल वार्ड में भी भर्ती मरीजों का भार कम हो सकेगा। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ बीएल मीणा ने बताया कि इन दिनों मौसम में आ रहे बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों का अस्पताल में लगातार भार बढ़ रहा है, जिनमें खांसी, बुखार, वायरल बुखार व डेंगू लक्षण के मरीजों की संख्या अधिक आ रही है। मीणा ने बताया कि प्रतिदिन २००० से अधिक की ओपीडी चल रही है। इसी तरह भर्ती मरीजों की संख्या भी २५० से ३०० के करीब चल रही है। इस कारण अस्पताल पर काफी दबाव बनना हुआ है। अस्पताल के मेंडिकल वार्ड में ४४ बैड की सख्यां बढ़ाकर ५० किया गया। इसके अलावा २३ बेड का अलग से उपर की ओर नया वार्ड शुरू किया गया है। लेकिन मरीजों की लगातार बढ़ रही भीड को देखते हुए १७ बेड का एक ओर नया वार्ड शुरू किया गया। इस तरह मेडिकल वार्ड में बेड कुल ४० अतिरिक्त बेड लगाए गए है। अब मेडिकल वार्ड में कुल ९८ बेड पर मरीजों का इलाज चल रहा है।
अस्पताल के बाहर की दवाइयां लिखी तो होगी कार्रवाई
देवली.राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों तथा ओपीडी में मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है, जिससे राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना का पूरा लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। इसको लेकर चिकित्सालय प्रभारी ने सभी चिकित्सकों के निर्देशित किया है कि वे मरीज तथा उनके परिजनों से बाहर की दवा ना मंगवाए ना ही मरीज को लगाए। शहर के अस्पताल में मरीजों को दवा के नाम पर बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है। चिकित्सालय प्रभारी डॉ राजकुमार गुप्ता ने सभी चिकित्सकों को एक आदेश पत्र दिया है, जिसमें बताया गया कि ओपीडी एवं वार्ड निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बार-बार निर्देश दिए जाने के बाद भी कुछ चिकित्सकों द्वारा वार्ड में भर्ती मरीजों तथा ओपीडी में मरीजों को बाहर की दवाइयां लिखी जा रही है, जिससे राज्य सरकार की फ्लेगशिप योजना का पूरा लाभ मरीजों को नहीं मिल पा रहा है। उच्चाधिकारियों द्वारा दवा को लेकर सख्त निर्देश प्रदान किए गए है कि किसी भी चिकित्सक द्वारा मरीजों को बाहर की दवा नहीं लिखी जाए।
Published on:
20 Oct 2021 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
