टोडारायसिह तहसील के राजस्व गांवों को विखण्डित कर नवसृजित केकड़ी व टोंक जिले में मिलाने के विरोध में कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल व अभिभाषक संघ ने अलग-अलग मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा।
टोडारायसिह. टोडारायसिह तहसील के राजस्व गांवों को विखण्डित कर नवसृजित केकड़ी व टोंक जिले में मिलाने के विरोध में कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल व अभिभाषक संघ ने अलग-अलग मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी नेहा मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। कृषि उपज मण्डी व्यापार मण्डल ने ज्ञापन में बताया कि राज्य सरकार की ओर नवसृजित जिलों में गठित केकड़ी जिले में टोडारायसिह नगरपालिका क्षेत्र व तहसील की 20 ग्राम पंचायतों को शामिल किया गया है।
वहीं उपखण्ड की शेष 11 ग्राम पंचायतों को टोंक जिले में जोड़ा गया है। जोकि भौगोलिक व सामाजिक ²ष्टि के साथ व्यापारिक ²ष्टि से भी उचित नहीं है। उन्होंने बताया कि टोडारायसिह कृषि उपज मण्डी को पूर्ण मण्डी का दर्जा दिलाने के बाद कृषि उपज मण्डी के गठित तीन वार्ड भी, टोंक जिले में शामिल की गई टोडारायसिह उपखण्ड की विखण्डित 11 पंचायतों में चले जाएंगे।
इससे कृषि मण्डी में कार्य करने वाले व्यापारियों के कार्य भी प्रभावित होंगे। इस दौरान अध्यक्ष राजेश मोडकिया, संरक्षक अरूण सर्राफ, राकेश झण्डा, रामस्वरूप चौधरी, हंसराज गुर्जर, शंकर महिया, सोनू अग्रवाल, गिरीराज खण्डेलवाल, सुनील झण्डा, मदनलाल साहू, रमेश साहू, रामधन चौधरी, शंकरलाल जाट, घनश्याम साहू समेत अन्य व्यापारी मौजूद थे। इधर, अभिभाषक संघ ने टोडारायसिह को विखण्डित कर केकड़ी व टोंक जिले में शामिल किया गया है।
राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया
निवाई. भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रिको जीएसएस पर काले झंडे लहराकर राज्य सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया। प्रदेश में लंबे समय से बिजली की अघोषित कटौती की जा रही है। प्रदेशवासियों को बिजली का लोड पूरा नहीं मिल पा रहा है। भीषण गर्मी के मौसम में बिजली की अघोषित कटौती होने से उपखंड क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संदर्भ में बार-बार शिकायत करने पर केवल आश्वासन दिया जा रहा है। लोग परेशान हो रहे हैं। भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रदेश में विद्युत दर की बढ़ोतरी पर लगाम लगाई जाए। इस दौरान अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अंकुर सालोदिया, पार्षद परसराम कुमावत, मदनलाल वर्मा, करणङ्क्षसह, गोवर्धन, छात्रधारी शर्मा, लक्ष्मण खटाना सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।