टोंक. एआईएमआईएस के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार को टोंक पहुंचे। उनका छावनी, गोल हवेली सहित बड़ा कुआं से घण्टाघर तक रोड शो में स्वागत किया गया। ओवैसी ने गांधी खेल मैदान में आयोजित सभा में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में टोंक सहित राज्य की 30 सीटों से उनकी पार्टी चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण मुसलमानों को भी मिलना चाहिए। ओवैसी ने कांग्रेस एवं भाजपा को कोसते हुए कहा कि चुनाव के वक्त दोनों ही दल आपको वोट बंैक के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
अपने हकों के लिए फैसले खुद को ही लेना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव में धर्म के नाम से वोट मांगे जाते हैं। लेकिन चुनाव जीतने के बाद कोई आकर नहीं पूछता। ओवैसी ने जनसभा में कहा कि इसका कारण पता है न तो संसद में ही विधानसभा में कोई नुमाइंदगी नहीं है। ओवैसी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं कि ओवैसी या उसकी पार्टी का कोई व्यक्ति चुनाव लड़ता है तो कहते हैं कि ये मुसलमानों के वोट काटने के लिए खड़े होते हैं। अब आपको खुद को समझना होगा कि अपनी वोट की ताकत को समझे तथा आपके हकों के लिए ओवैसी का साथ दें। उन्होंने कहा कि सरकार मौत पर भी अलग-अलग मुआवजा करती है। उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट पर भी टिप्पणी की।
ओवैसी ने कहा कि उदयपुर में हुए हादसे की हम ङ्क्षनदा करते हैं। लेकिन हमारा कहना है कि उस हादसे में पीडि़त परिवार को 50 लाख रुपए एवं एक सरकारी नौकरी दी गई। वहीं जुनेद व नासिर को 15 लाख क्यों? यह कौनसा इंसाफ है। मुसलमानों को राज्य की अशोक गहलोत सरकार ने आरक्षण क्यों नहीं दिया। दस प्रतिशत ओबीसी मुस्लमानों को आरक्षण मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव की अभी से ही तैयारी कर ली गई है।
वोट डालने से समस्या हल नहीं होगी
ओवैसी ने कहा कि आपके वोट डालने से समस्या हल नहीं होगी। 75 सालों से आप वोट डालने वाले बन हुए हैं। वोट लेने वाले नहीं। आज हिन्दुस्तान में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। संसद के 16-17 चुनाव हो चुके हैं। लेकिन 22-23 मुसलमान ही जीतकर आते हैं, जो पांच प्रतिशत ही है। ओवैसी ने कहा कि आखिर क्या? वजह है कि मुसलमान संसद में जीतकर नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि आप सबको समस्याओं से निपटना है तो अपना नेता चुनना होगा। आपको नेता बनना पड़ेगा। इसी काम को करने के लिए ओवैसी राजस्थान में
आया है।
एक सा हो व्यवहार
ओवैसी ने कहा कि मुझ पर मुसलमानों को भडक़ाने का आरोप लगाते हैं। लेकिन में आईना दिखाने का कर रहा हूं। मुस्लिम समाज में शिक्षा की कमी की वजह से केवल दो प्रतिशत बच्चे ही उच्च शिक्षा में जाते हैं। मुसलमानों के हकों की बात कहने से यदि जहर फैलाना है तो यह मैं मान लेता हूं। ओवैसी ने कहा कि यह गांधी, गौतम बुद्ध, महावीर एवं सुल्ताने ङ्क्षहद का मुल्क है, जहां सबके साथ एक जैसा व्यवहार होना चाहिए।