6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंचायत सहायकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, वेतन वृद्धि एवं नियमितिकरण की रखी मांग

Memorandum submitted to legislator: राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ ने पंचायत सहायकों ने वेतन वृद्धि एवं नियमितिकरण की मांग को लेकर विधायक प्रशान्त बैरवा को ज्ञापन सौंपा है।

2 min read
Google source verification
पंचायत सहायकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, वेतन वृद्धि एवं नियमितिकरण की रखी मांग

पंचायत सहायकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन, वेतन वृद्धि एवं नियमितिकरण की रखी मांग

निवाई. राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष देवालाल गुर्जर के नेतृत्व में पंचायत सहायकों ने वेतन वृद्धि एवं नियमितिकरण की मांग को लेकर विधायक प्रशान्त बैरवा को ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष देवालाल गुर्जर ने बताया कि सरकार की घोषणा पत्र में विद्यार्थी मित्रों एवं पंचायत सहायकों को नियमितीकरण करने का वादा किया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

read more: मुंबई आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, शहीद स्मारक पर दीप जलाकर शहीदों को किया नमन

पंचायत सहायकों को मात्र 6 हजार रुपए मासिक मानदेय दिया जाता हैै। ज्ञापन देने वालों में दिनेश जांगिड़, राजेंद्र मीणा, भंवरलाल गुर्जर, योगेश मीणा, राजकंवर, रामअवतार शर्मा,जगदीश मीणा एवं गोविंदा हाथीवाल सहित कई ग्राम पंचायत सहायक मौजूद थे।


मण्डी प्रशासक को व्यापारियों ने बताई समस्याएं
मालपुरा. कृषि उपज मण्डी समिति के सभागार में बुधवार मण्डी प्रशासक एवं उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में व्यापारियों की बैठक आयोजित हुई।बैठक में व्यापारियों ने मण्डी में प्लेटफार्म, सीसी.रोड निर्माण कराने की मांग रखी ।

read more: Municipal elections 2019: टोंक में उपसभापति पद पर कांग्रेस के बजरंग लाल 15 मतों से हुए निर्वाचित, तीन ने नोटा का उपयोग किया


व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डी प्रशासक डॉ.मीणा ने कहा कि व्यापारियों को अपने हित के साथ-साथ किसानों के हितो का भी ध्यान रखना चाहिए। मण्डी सचिव रतिराम गुर्जर ने कहा कि मालपुरा क्षैत्र में माल के अच्छे आवक के चलते मण्डी को मण्डी शुल्क के रूप में आय भी अच्छी होती है।

उन्होंने व्यापारियों से आह्वान करते हुए कहा कि ईमानदारी से मण्डी शुल्क जमा करवा कर मण्डी विकास में सहयोग करें। इस मौके पर व्यापारियों की ओर से मण्डी परिसर में छाया पानी बिजली जैसी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में गिरधारी आगीवाल,रामधन चौधरी, पदम चन्द जैन, भागचन्द अजमेरी, रामदेव गुर्जर, भादुराम गुर्जर सहित मण्डी के व्यापारी मौजूद रहे।


read more: विद्युत निगम के जेईएन के खिलाफ ग्रामीणों का फुटा गुस्सा, विधायक से की मोबाइल रिसिव नहीं करने सहित अन्य शिकायत

सडक़ की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
निवाई. श्याम मंदिर के समीप इंदिरा विस्तार कॉलोनी के मुख्य रास्ते में सडक़ नहीं होने से कॉलोनीवासियों, राहगिरों एवं श्रद्धालुओंं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसको लेकर रामकिशन गुर्जर, गिर्राजप्रसाद गुर्जर, शिवराज चौहान, लक्ष्मीचंद शर्मा, गिरधारी लाल, विनोदकुमार जैन, नरेशकुमार जैन, बालकिशन शर्मा, महेंद्र जैन, रामधन गुर्जर एवं गिर्राजप्रसाद शर्मा सहित कई ने नगरपालिका अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर सडक़ का निर्माण करवाने की मांग की है। इंदिरा विस्तार कॉलोनी में मूक बधिर विद्यालय, गौशाला एवं वृद्धाश्रम स्थित है।

इसमें आने-जाने के लिए राहगीरों एवं कॉलोनीवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंदिरा विस्तार कॉलोनी के मुख्य मार्ग से श्याम मंदिर, कृषि उपज मंडी, उपखंड कार्यालय, राजकीय महाविद्यालय, पुलिस वृत्ताधि कार्यालय, बस स्टैंड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय जाने का मुख्य मार्ग है। जिसमें कई वर्षों से गड्ढे हो गए हैं। उन्होंने सीसी रोड का निर्माण करवाने की मांग की है।