टोंक

जागा तहसील प्रशासन, जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन को अनयत्र स्थापित करने के दिए निर्देश

दूनी नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्थित पांच दशक से अधिक समय पूर्व निर्मित पटवार भवन का तहसीलदार रामङ्क्षसह मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार मीणा ने निरीक्षण में भवन की हालत देख माना कि सच में भवन जर्जर एवं बदहाल है।  

less than 1 minute read
Oct 08, 2023
जागा तहसील प्रशासन, जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन को अनयत्र स्थापित करने के दिए निर्देश

दूनी. दूनी नगरपालिका कार्यालय परिसर में स्थित पांच दशक से अधिक समय पूर्व निर्मित पटवार भवन का तहसीलदार रामङ्क्षसह मीणा ने निरीक्षण किया। इस दौरान तहसीलदार मीणा ने निरीक्षण में भवन की हालत देख माना कि सच में भवन जर्जर एवं बदहाल है। इसके बाद तहसीलदार मीणा ने रिकॉर्ड एवं कार्मिकों की सुरक्षा को देख हल्का पटवारी आशीष गोयल को कार्यालय अनयत्र स्थानांतरित कर संचालन के निर्देश दिए। साथ ही कार्मिकों को उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेज जर्जर एवं बदहाल भवन की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया।

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा

उल्लेखनीय है कि छप्पन साल पुराने जर्जर एवं बदहाल पटवार भवन की दुर्दशा देखकर राजस्थान पत्रिका ने टोंक संस्करण में 03 सितम्बर मंगलवार को ‘दूनी में छप्पन साल पुराने पटवार भवन में सरकारी रिकॉर्ड की सुरक्षा बनी चुनौती’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर राज्य में कुबेर की श्रेणी में आने वाले राजस्व मण्ड़ल अजमेर का घ्यान आकर्षित किया था। समाचार प्रकाशित होने के बाद जागे तहसीलदार मीणा ने निरीक्षण कर जर्जर एवं बदहाल भवन का गहनता से जायजा लिया।

विभाग को प्रस्ताव भेजेंगे
&भवन का निरीक्षण कर कार्मिकों एवं रिकॉर्ड की सुरक्षा को देखते हुए पुराने भवन को खालीकर अनयत्र किराए के भवन में कार्यालय संचालन के निर्देश दिए है। वहीं हल्का पटवारी से भवन की रिपोर्ट लेकर तहसील कार्यालय से प्रस्ताव बना उच्चाधिकारियों को भेज भवन के मरम्मत की मांग करेंगे। -रामङ्क्षसह मीणा तहसीलदार, दूनी।

Published on:
08 Oct 2023 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर