15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सचिन पायलट को ट्रांसफर की अर्जी देने उमड़े लोग

दो दिन में एक हजार पार पहुंची विभिन्न अर्जियांपायलट ने की जनसुनवाईसमस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासनटोंक. दो दिवसीय दौरे पर टोंक आए पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

2 min read
Google source verification

टोंक

image

Jalaluddin Khan

Jul 26, 2021

सचिन पायलट को ट्रांसफर की अर्जी देने उमड़े लोग

सचिन पायलट को ट्रांसफर की अर्जी देने उमड़े लोग

ट्रांसफर की अर्जी देने उमड़े लोग
दो दिन में एक हजार पार पहुंची विभिन्न अर्जियां
पायलट ने की जनसुनवाई
समस्याओं के निस्तारण का दिया आश्वासन
टोंक. दो दिवसीय दौरे पर टोंक आए पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने सोमवार को सर्किट हाउस में जन सुनवाई कर पार्टी के कार्यकर्ताओं से चर्चा की।


पायलट से मिलने व अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पीडि़त लोग सुबह सात बजे ही सर्किट हाउस पहुंच गए। पायलट ने लोगों से मुलाकत कर शहर के विकास कार्यों सहित पार्टी व संगठन के बारे में चर्चा की।


लोगों ने समस्याओं के समाधान के लिए पायलट को ज्ञापन सौंपे। जिनके समाधान के लिए पायलट ने आश्वासन दिया। दो दिन में एक हजार से अधिक समस्याओं की अर्जियां पायलट तक पहुंची। इनमें ट्रांसफर कराने वालों की लम्बी फहरिश्त है।

जिला प्रमुख से की बात
सचिन पायलट से मिलने जिला प्रमुख सरोज बंसल भी पहुंची। उन्होंने पायलट से सर्किट हाउस में शिष्टाचार भेंट की। जिला प्रमुख ने बताया कि विधायक से चर्चा के दौरान उनको ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति से अवगत कराया गया।


इसमें विशेष तौर से महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजनाएं, मनरेगा के अंतर्गत चरागाह विकास के कार्य कराए जाने, जिला परिषद में खाली पदों को शीघ्र भरने तथा जिला परिषद भवन के नवीन सभा भवन के बारे में चर्चा की गई। सचिन पायलट ने आश्वस्त किया कि विकास के मुद्दे पर कोई राजनीति आड़े नहीं आएगी। इस दौरान जिला परिषद सदस्य रहे नरेश बंसल भी साथ थे।


पुस्तक का किया विमोचन
पायलट ने सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी ताराचंद आकोदियां की पुस्तक 'बैरवा एक अध्ययनÓ एवं कविता संग्रह नामक पुस्तक का विमोचन किया।

बैरवा समाज की ओर से पायलट का स्वागत भी किया गया। इस दौरान विधायक रहे कमल बैरवा, निवाई प्रधान रही अलका बैरवा, हरीप्रसाद जोनवाल, जिला परिषद सदस्य रहे मणिन्दर लोदी मौजूद थे।