
टोंक शहर में बदबू से लोग परेशान, गंदगी से अटे तालाब
टोंक . केन्द्र सरकार की अमृत-2 योजना के तहत शहर की आबोहवा बदलने के लिए नगर परिषद ने डीपीआर तैयार कर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी। लेकिन स्वीकृति का इंतजार है। वहीं गत दिनों दिशा की बैठक में उठे मुद्दे के बाद नगर परिषद ने हस्तचलित नाव से तेलियान तालाब की सफाई शुरू की है। तालाब में इतनी अधिक गंदगी है कि सफाई में लम्बा समय लगेगा। वहीं नगर परिषद अपने कार्मिकों से ही सफाई करा रही है।
सुबह से लेकर शाम तक कार्मिक तालाब से गंदगी निकालकर बाहर ढेर कर रहे हैं और उसे बाद में डङ्क्षम्पग यार्ड में डाल रहे हैं। अभी चतुर्भुज तालाब और धन्ना तलाई की सफाई शुरू नहीं हुई है। ऐसे में वहां समीप रहने वाले लोगों को पानी के बीच बनी गंदगी से उठ रही बदबू से परेशानी हो रही है।
कभी नहीं दिया था ध्यान :
नगर परिषद ने कभी शहर के तालाबों पर ध्यान तक नहीं दिया है। ऐसे में समीप की कॉलोनी के लोगों को नरकीय समान जीवन जीना पड़ रहा है। हालांकि तेलियान तालाब के सौन्दर्य को लेकर एक वाद भी न्यायालय में चल रहा है। कई बार आदेश के बाद भी उस पर नगर परिषद ने ध्यान नहीं दिया। अब अमृत-2 योजना में इन्हें शामिल किया है। हालांकि अभी स्वीकृति नहीं मिली है। सभी प्रकार की स्वीकृति मिलने के बाद यहां कार्य शुरू किया जाएगा।
अभी यह है हालात
शहर के तालाबों के हालात अभी खराब है। इनमें इतनी गंदगी है कि बदबू से आस-पास के लोगों का जीना दूभर है। वहीं यह अतिक्रमण की चपेट में भी आ चुके हैं। तालाब के अधिकांश हिस्सों पर मकान बन चुके हैं। इनसे निकलने वाली गंदगी भी तालाब में ही आ रही है। इस वजह से इनमें गंदगी जमा हो गई है।
नगर परिषद ने कभी इस ओर ध्यान भी नहीं दिया। ऐसे में धीरे-धीरे तालाब सीवरज का काम भी करने लगे हैं। अब तो से गुजरना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि कई बार इसको लेकर विरोध भी हुआ। लेकिन हमेशा खानापूर्ति ही बरती गई। नगर परिषद शहर के तालाबों पर ध्यान दे तो इन पर अतिक्रमण नहीं हो। लेकिन इस पर अनदेखी बरती जा रही है।
कुछ देर चलने के बाद रुक जाती है
दिशा सदस्य ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि गत दिनों हुई दिशा की बैठक में तालाब का मुद्दा उठाया था। इसके बाद आयुक्त तेलियान तालाब से गंदगी निकालने के लिए नाव लगा दी। लेकिन कार्मिक कुछ देर ही सफाई करते हैं। ऐसे में तालाब को साफ होने में लम्बा समय लगेगा। ऐसे में नगर परिषद को चाहिए कि वह संशाधन बढ़ाए और तालाब की बड़े स्तर पर सफाई कराए।
यह बोले अधिकारी
नगर परिषद ने शहर के चतुर्भुज तालाब, धन्ना तलाई और तेलियान तालाब में कार्य के लिए डीपीआर तैयार की है। टेंडर की स्वीकृति नहीं हुई है। इसके बाद तुरंत कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
- ममता नागर, आयुक्त नगर परिषद टोंक।
Published on:
08 Oct 2023 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटोंक
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
